Rajkummar Rao: जब राजकुमार राव ने निभाया 324 साल बूढ़े व्यक्ति का किरदार, सभी ने कहा- ‘ये तो कोई भी…’

Rajkummar Rao: जब राजकुमार राव ने निभाया 324 साल बूढ़े व्यक्ति का किरदार, सभी ने कहा- ‘ये तो कोई भी…’


हाल ही में राजकुमार राव की कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। बहुत जल्द अभिनेता फिल्म में नजर आएंगे। इसी मौके पर राजकुमार राव ने दिनेश विजन और मैडॉक फिल्म्स के साथ अपना पहला अनुभव साझा किया। बातचीत में बताया कि उनके उस रोल के बारे में लोगों ने कहा कि ये तो कोई भी कर सकता है। इसके अलावा उन्होंने दिनेश के साथ अपने अटूट रिश्ते के बारे में भी बात किया। जानिए पूरी खबर।

Trending Videos

किस फिल्म का किया जिक्र?

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान राजकुमार राव ने फिल्म निर्माता दिनेश विजन और मैडॉक फिल्म्स के साथ अपने पहले अनुभवों को साझा किया। अभिनेता ने कहा, ‘कुछ जोड़िया स्वर्ग में बनती हैं। उनमें से दीनू और मैं एक हैं। हमारा रिश्ता तब शुरू हुआ, जब मैंने साल 2017 में ‘राब्ता’ फिल्म में एक छोटा सा पार्ट किया था, जिसे दीनू ने  निर्देशित किया था।’ इसके आगे उन्होंने कहा कि उस किरदार के बारे में लोगों ने कहा कि यह तो कोई भी कर सकता था, क्योंकि उस भूमिका में उन्हें कोई पहचान नहीं सकता था। 

यह खबर भी पढ़ें: Dinesh Vijan: ‘खुशकिस्मत हूं कि अच्छे डायरेक्टर से घिरा हूं’, दिनेश विजन ने बताई अपनी फिल्मों की सफलता की वजह

इस रोल ने सबको डरा दिया था

‘राब्ता’ फिल्म में राजकुमार राव ने 324 साल के एक बूढ़े इंसान का किरदार निभाया था। उन्हें प्रोस्थेटिक मेकअप के जरिए तैयार किया गया था, जिसमें अभिनेता को कोई पहचान नहीं सकता था। इसी फिल्म के बारे में राजकुमार राव कहते हैं कि दिनेश एकमात्र निर्माता हैं, जिनकी वो सारी छोटी और बड़ी फिल्में जानते हैं और उसे ईमानदारी से पंसद भी करते हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: Akshay Kumar: ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने बढ़ाई फैंस की उत्सुकता, साझा की खास तस्वीर

इस दिन रिलीज होगी ‘भूल चूक माफ’

राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। जबकि फिल्म का निर्माण दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स ने किया है। मैडॉक और दिनेश विजन के साथ राजकुमार राव की ये आठवीं फिल्म है। इसको लेकर राजकुमार राव काफी उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *