Rajkummar Rao: शादी पर केंद्रित हैं राजकुमार राव की ये फिल्में, किसी में हंसी तो किसी में आएंगे आंसू

Rajkummar Rao: शादी पर केंद्रित हैं राजकुमार राव की ये फिल्में, किसी में हंसी तो किसी में आएंगे आंसू



राजकुमार राव की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में शादी की झंझट को दिखाया गया है। पहले लड़की के घर वाले राजकुमार राव के साथ लड़की की शादी कराने के लिए नहीं मानते हैं। वह शर्त रखते हैं कि जब लड़का सरकारी नौकरी करने लगेगा तभी उसकी शादी होगी। इसके बाद जब कुछ ठीक होता है तो राजकुमार राव की जिंदगी में वह दिन नहीं आता है जब उनकी शादी होगी। इसके बाद वह लोगों से माफी मांगते हैं। इस खबर में हम राजकुमार राव की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो शादी के आस पास घूमती है।




Trending Videos

Rajkummar Rao marriage films bhul chuk maaf shadi me zarror ana badhai do

2 of 6

शादी में जरूर आना (बीटीएस)
– फोटो : इंस्टाग्राम- कृति खरबंदा


शादी में जरूर आना

यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में राजकुमार राव और कृति खरबंदा हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि राजकुमार राव की कृति खरबंदा से शादी होने वाली होती है लेकिन लड़की शादी से पहले अपना करियर बनाने के लिए भाग जाती है। इसके बाद राजकुमार राव बड़े अफसर बनते हैं और लड़की से बदला लेते हैं। हालांकि, आखिर में दोनों की शादी हो जाती है।

पंजाब किंग्स के मैच के दौरान ताली बजाती दिखीं आरजे महवश, उड़ने लगीं चहल के साथ डेटिंग की अफवाहें

 


Rajkummar Rao marriage films bhul chuk maaf shadi me zarror ana badhai do

3 of 6

बधाई दो
– फोटो : यूट्यूब


बधाई दो

बधाई दो साल 2022 में रिलीज हुई थी। फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर थे। दोनों समलैंगिक होते हैं लेकिन वह परिवार के दबाव के चलते शादी कर लेते हैं। समलैंगिक होने की वजह से उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है फिल्म में इसी को दिखाया गया है।

Aamir Khan: फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में कैसा होगा आमिर खान का किरदार? अभिनेता ने किया खुलासा


Rajkummar Rao marriage films bhul chuk maaf shadi me zarror ana badhai do

4 of 6

हमारी अधूरी कहानी
– फोटो : यूट्यूब


हमारी अधूरी कहानी

ये फिल्म 12 जून 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म में राजकुमार राव, इमरान हाशमी और विद्या बालन हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि अपने पति के लापता होने के पांच साल बाद, विद्या बालन होटल व्यवसायी इमरान हाशमी से प्यार करने लगती है। हालांकि, उसका लापता पति राजकुमार राव वापस आ जाता है, जिससे दोनों प्रेमियों के बीच दरार पैदा हो जाती है।


Rajkummar Rao marriage films bhul chuk maaf shadi me zarror ana badhai do

5 of 6

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

यह फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भी राजकुमार राव के साथ त्रिप्ती डिमरी हैं। फिल्म में दिखाया गया है कि राजकुमार राव और त्रिप्ती डिमरी की शादी होती है। इसके बाद उन दोनों के बीच बॉन्डिंग तब खतरे में पड़ जाती है जब उनकी निजी क्लिप वाली सीडी गायब हो जाती है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *