Rakhi Sawant: दिलजीत दोसांझ विवाद के बीच राखी सावंत ने की हानिया आमिर की तारीफ, यूजर्स हुए नाराज

Rakhi Sawant: दिलजीत दोसांझ विवाद के बीच राखी सावंत ने की हानिया आमिर की तारीफ, यूजर्स हुए नाराज



जहां देश भर में पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया जा रहा है। वहीं अचानक राखी सावंत के मन में पाकिस्तानी कलाकारों के लिए प्रेम जागा है। पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच राखी ने बड़ी बेशर्मी के साथ हानिया आमिर का सपोर्ट किया है। राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हानिया आमिर को ‘स्वीटहार्ट’ बताया है।

 




Trending Videos

Rakhi Sawant Backs Diljit Dosanjh praise Hania Amir Amid Controversy users angry

राखी सावंत
– फोटो : सोशल मीडिया


राखी सावंत ने पोस्ट में की तारीफ

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ‘सरदार जी 3’ का वीडियो है। वीडियो शेयर करते हुए राखी सावंत ने लिखा ‘मुबारक हो मेरी स्वीटहार्ट हानिया आमिर। मैं बहुत खुश हूं। आखिरकार आप बॉलीवुड फिल्म में हो। मुबारक हो दिलजीत सरदार जी 3।’ 

एक दूसरी पोस्ट में राखी सावंत ने लोगों से अपील की है कि वह दिलजीत दोसांझ की फिल्म देखें। उन्होंने पोस्ट में लिखा ‘हर किसी को ये फिल्म देखनी चाहिए। सरदार जी 3 से हानिया आमिर डेब्यू कर रही हैं। हर किसी को उनकी तारीफ करनी चाहिए। वह मेरी पसंदीदा हैं। मुबारक हो खुदा आपकी हिफाजत करे।’

 


Rakhi Sawant Backs Diljit Dosanjh praise Hania Amir Amid Controversy users angry

हानिया आमिर
– फोटो : इंस्टाग्राम


राखी सावंत की पोस्ट से यूजर्स नाराज

एक तरफ जहां पूरी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री इस वक्त दिलजीत दोसांझ के खिलाफ है, वहीं राखी सावंत उनका सपोर्ट कर रही हैं और हानिया आमिर की तारीफ कर रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने राखी सावंत से नाराजगी जताई है। एक यूजर ने लिखा है ‘वायरल होना कोई इनसे सीखे।’ एक दूसरे यूजर ने राखी सावंत की पोस्ट पर लिखा है ‘राखी सावंत मशहूर होना चाहती हैं। इसलिए कोई भी प्रतिक्रिया मत देना।’ एक और यूजर ने लिखा है ‘चलो बेटा तुम भी बॉयकॉट होने वाली हो।’ एक यूजर ने लिखा है ‘सबसे पहले राखी को पाकिस्तान भेजो।’


Rakhi Sawant Backs Diljit Dosanjh praise Hania Amir Amid Controversy users angry

दिलजीत दोसांझ
– फोटो : इंस्टाग्राम@diljitdosanjh


क्या है पूरा मामला?

ख्याल रहे कि गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को कास्ट करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन पर राष्ट्रीय भावनाओं को आहत करने का आरोप है। बताया जाता है कि इस साल की शुरुआत में पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, इसके बावजूद दिलजीत ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में लिया।


Rakhi Sawant Backs Diljit Dosanjh praise Hania Amir Amid Controversy users angry

सरदार जी 3
– फोटो : इंस्टाग्राम@neerubajwa


दिलजीत दोसांझ ने दी प्रतिक्रिया

दिलजीत दोसांझ ने इस विवादित मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी यह फिल्म तब पूरी हो चुकी थी, जब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई विवाद नहीं था। उन्होंने कहा ‘जब यह फिल्म बनी थी तब हालत ठीक थी।’

आपको बता दें कि पहलगाम में इसी साल 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की। तब से दोनों की बीच रिश्ते खराब हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *