Site icon bollywoodclick.com

Rakhi Sawant: मीका और उदित के किंसिंग मामले पर कोई नहीं बोलता…रणवीर इलाहाबादिया विवाद पर राखी ने उठाए सवाल!

Rakhi Sawant: मीका और उदित के किंसिंग मामले पर कोई नहीं बोलता…रणवीर इलाहाबादिया विवाद पर राखी ने उठाए सवाल!


{“_id”:”67ac547cec50e880f20dae90″,”slug”:”rakhi-sawant-raised-question-against-udit-narayan-kissing-controversy-after-support-ranveer-allahbadia-2025-02-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rakhi Sawant: मीका और उदित के किंसिंग मामले पर कोई नहीं बोलता…रणवीर इलाहाबादिया विवाद पर राखी ने उठाए सवाल!”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}

उदित नारायण, राखी सावंत और समय रैना
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया के आपत्तिजनक टिप्पणी वाले विवाद पर राखी सावंत ने समर्थन किया था। अब वह हाल ही में हुए उदित नारायण के किसिंग मामले पर सवाल उठाते हुए कहती हैं कि इस मामले पर कोई कुछ क्यों नहीं बोलता..

Trending Videos

‘महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं…’

राखी सावंत ने उदित नारायण के लाइव शो के दौरान महिला फैंस को किस करने वाले विवाद के बारे में बात करते हुए सवाल किया। उन्होंने मीडिया से सवाल पूछते हुए कहा कि इन लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती। वह कहती हैं कि आए दिन हमारे समाज में महिलाओं से साथ बलात्कार, छेड़छाड जैसे मामले होते रहते हैं, फिर भी उसपर कोई सवाल नहीं उठाता। महिलाएं हमारे समाज में सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उनपर कोई कड़ा एक्शन नहीं लेता। 

यह खबर भी पढ़ें: VD12: इस दिन आएगा ‘वीडी 12’ का टाइटल और टीजर, हिंदी में आवाज देंगे ये अभिनेता; विजय देवरकोंडा के हैं फेवरेट

जब मीका ने उन्हें सार्वजनिक रूप से….

उदित नारायण वाले मामले पर बात करते हुए वो कहती हैं कि जब गायक मीका सिंह ने उन्हें सार्वजनिक किस किया था, तो वह उन्हें पुलिस थाने तक लेकर गई थी और कई सालों तक उन्हें थानों का चक्कर लगवाया था। 

‘…सारे अश्लील शो बंद कर देना चाहिए’

समय रैना के शो में हुए हालिया विवाद पर बात करते हुए राखी ने कहा कि यह पहला ऐसा शो नहीं, जहां आपत्तिजनक टिप्पणियां की जाती हैं। फिर एक ही शो को क्यों टारगेट किया जा रहा है। अगर आप इसे रोकना चाहते हैं तो देशभर के सभी अश्लील कंटेट वाले शो बंद कर दीजिए। 

यह खबर भी पढ़ें: Chhaava Day 1 Advance Booking: फिल्म ‘छावा’ की यूपी में अभी से हालत खराब, महाराष्ट्र में बिकी दो तिहाई टिकटें

रणवीर इलाहाबादिया का कर चुकी हैं समर्थन

राखी सावंत भी समय रैना के इस शो में बतौर जज हिस्सा ले चुकी हैं। रणवीर के सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बाद उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। राखी ने पोस्ट करते हुए कहा था “उसे माफ कर दो यार। यह ठीक है, कभी-कभी ऐसा होता है। उसे माफ कर दो। मुझे पता है कि उसने गलत किया, लेकिन उसे माफ कर दो।”

Exit mobile version