{“_id”:”678fdc70e29cf4932a086c85″,”slug”:”ram-charan-and-janhvi-kapoor-upcoming-sports-drama-rc16-may-be-titled-peddi-as-per-reports-2025-01-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ram Charan: राम चरण की RC16 के टाइटल को लेकर अटकलें हुईं तेज, क्या ‘पेड्डी’ होगा फिल्म का नाम?”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
राम चरण – फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan
विस्तार
राम चरण अपनी फिल्म ‘आरसी 16’ की शूटिंग के लिए कमर कस रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं। फिल्म में राम चरण के साथ जान्हवी कपूर भी नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का टाइटल ‘पेड्डी’ हो सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से…
Trending Videos
‘आरसी 16’ को मिला टाइटल
राम चरण की आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा के नाम का खुलासा होने का दावा किया जा रहा है। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का नाम ‘पेड्डी’ होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि निर्माता इस टाइटल से खुश हैं, क्योंकि यह फिल्म की कहानी के साथ पूरी तरह मिलता है। हालांकि, निर्माता अन्य शीर्षक विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं। कथित तौर पर राम चरण ‘पेड्डी’ शीर्षक से खुश हैं। हालांकि, निर्माताओं की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
अभिनेत्री जान्हवी कपूर की साउथ की यह दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले वह जूनियर एनटीआर के साथ ‘देवरा’ में नजर आ चुकी हैं। 2024 में देवरा से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री, इस आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा के साथ तेलुगु सिनेमा में अपना सफर जारी रखेंगी।
राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। उनकी इस राजनीतिक एक्शन ड्रामा का निर्देशन शंकर ने किया है। फिल्म में उन्होंने एक ईमानदार आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाई है। इसके अलावा फिल्म में राम चरण पिता और पुत्र के डबल रोल में नजर आए हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजलि, समुथिरकानी, एसजे सूर्या और कई अन्य कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।