रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ को लेकर लोगों में काफी बज बना हुआ है। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिल्म से जुड़ी छोटी से बड़ी हर अपडेट जानने का प्रयास कर रहे हैं। अब फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है। इस मच अवेटेड फिल्म से भगवान इंद्र की भूमिका निभा रहे कुणाल कपूर की सेट से तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद अब फैंस की प्रतिक्रियाएं भी इस पर सामने आ रही हैं, जिसमें लोग कुणाल के लुक की तारीफ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Kunal Kapoor (@kunalkkapoor)
फैंस ने की कुणाल की तारीफ
अपनी इन तस्वीरों को कुणाल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसके बाद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं। जहां लोग कुणाल की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें इंद्र देव की भूमिका के लिए बिल्कुल परफेक्ट बता रहे हैं।
कुणाल की तस्वीरों में परफेक्ट जॉलाइन दिखाई दे रही है। इन पर प्रतिक्रिया देते हुए एक प्रशंसक ने कहा, ‘इंद्र के लिए एकदम सही इंसान। मेकर्स वाकई में इस मायथालॉजी को परफेक्ट बनाने जा रहे हैं। हमें सच में इससे उम्मीद करनी चाहिए। हमें इंतजार करना चाहिए।’

एक अन्य फैन ने लिखा, ‘वह इंद्र देव की तरह दिख रहे हैं।’ एक अन्य यूजर ने उत्सुकता जताते हुए पूछा, ‘मेकर्स कह रहे थे कि पार्ट 1 की शूटिंग हो गई है, इसलिए यह पार्ट 2 है या अभी भी पार्ट 1 की शूटिंग हो रही है?’ जिस पर एक अन्य ने जवाब दिया, पार्ट 2।


रावण के बेटे के साथ उनकी लड़ाई। एक ने लिखा, ‘ओह उनकी जॉलाइन।’ एक और ने लिखा, ‘उनका चेहरा किरदार के लिए उपयुक्त है।’

दो पार्ट में रिलीज होनी है ‘रामायण’
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘रामायण’ को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि साई पल्लवी सीता, यश रावण, सनी देओल हनुमान और कुणाल कपूर इंद्र देव का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म दो भागों में रिलीज किया जाना है। जिसमें एक पार्ट साल 2026 में जबकि, दूसरा 2027 में आने की उम्मीद है।