Ramya Krishnan: गोविंदा ही नहीं बिग बी के साथ भी काम कर चुकीं हैं एक्ट्रेस, इन हिंदी फिल्मों में किया काम

Ramya Krishnan: गोविंदा ही नहीं बिग बी के साथ भी काम कर चुकीं हैं एक्ट्रेस, इन हिंदी फिल्मों में किया काम



राम्या कृष्णन साउथ का जाना माना नाम हैं, लेकिन ये जानकार आपको हैरान होगी कि अभिनेत्री ने कई शानदार हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। ‘बाहुबली’ के दोनों भाग में शिवगामी देवी के रोल से उन्होंने चारों तरफ खूब वाहवाही प्राप्त की थी। अब राम्या सनी देओल अभिनीत फिल्म ‘जाट’ में नजर आ रही हैं। जानिए अभिनेत्री की हिंदी फिल्मों के बारे में।




Trending Videos

Ramya Krishnan Worked in Hindi Films List Criminal Banarasi Babu Bade Miyan Chote Miyan Chaahat

2 of 5

राम्या कृष्णन
– फोटो : इंस्टाग्राम- @meramyakrishnan


क्रिमिनल

नागार्जुन अक्किनेनी, मनीषा कोइराला और राम्या कृष्णन अभिनीत फिल्म ‘क्रीमिनल’ का निर्देशन महेश भट्ट के द्वारा किया गया था। इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया था। ‘तुम मिले दिख खिले’ जैसे गानों ने फिल्म को हिट करा दिया था।

यह खबर भी पढ़ें: Jaat: ‘जाट’ में अभिनय करके गदगद हुए विनीत सिंह, सनी देओल के साथ काम करने को बताया सपना


Ramya Krishnan Worked in Hindi Films List Criminal Banarasi Babu Bade Miyan Chote Miyan Chaahat

3 of 5

राम्या कृष्णन
– फोटो : इंस्टाग्राम


बनारसी बाबू

डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म बनारसी बाबू में राम्या कृष्णन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में अभिनेत्री के साथ अपोजिट रोल में गोविंदा थे। साल 1997 में रिलीज हुई यह कॉमेडी फिल्म हिट रही थी।


Ramya Krishnan Worked in Hindi Films List Criminal Banarasi Babu Bade Miyan Chote Miyan Chaahat

4 of 5

राम्या कृष्णन
– फोटो : इंस्टाग्राम


बड़े मियां छोटे मियां

साल 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन द्वारा किया गया था। फिल्म में कई दिग्गज कलाकार मौजूद थे। इसमें अमिताभ बच्चन के अपोजिट राम्या कृष्णन ने शानदार भूमिका निभाई थी। इन दोनों के अलावा फिल्म में गोविंदा और रवीना टंडन ने भी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म ने सिनेमाघरों मे औसत प्रदर्शन किया था।

यह खबर भी पढ़ें: Allu Arjun: एटली की फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट, फिल्म में दो अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करेंगे अल्लू अर्जुन


Ramya Krishnan Worked in Hindi Films List Criminal Banarasi Babu Bade Miyan Chote Miyan Chaahat

5 of 5

राम्या कृष्णन
– फोटो : इंस्टाग्राम


चाहत

महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चाहत’ साल 1996 में रिलीज हुई थी। शाहरुख खान अभिनीत फिल्म में पूजा भट्ट के अलावा राम्या कृष्णन ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। यह एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म थी। फिल्म में इन कलाकारों के अलावा अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह ने भी शानदार अभिनय किया था। हालांकि, आपको बताते चलें कि राम्या कृष्णन की ये फिल्म फ्लॉप रही थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *