Randeep Hooda: रणदीप हुड्डा बोले- ‘गरीबों को डिप्रेशन नहीं होता’, सनी देओल ने भी अवसाद पर रखी अपनी राय

Randeep Hooda: रणदीप हुड्डा बोले- ‘गरीबों को डिप्रेशन नहीं होता’, सनी देओल ने भी अवसाद पर रखी अपनी राय


रणदीप हुड्डा और सनी देओल ने फिल्म ‘जाट’ में काफी एक्शन सींस किए हैं, इनमें काफी वॉयलेंस भी है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक रेस्पॉन्स मिला है। पिछले दिनों फिल्मफेयर से की गई एक बातचीत में रणदीप हुड्डा और सनी दओल ने डिप्रेशन जैसे सब्जेक्ट पर भी बात की। इस समस्या पर उनका क्या सोचना है, जानिए। 

Trending Videos

सनी देओल बोले चीजों को भूलना चाहिए

सनी देओल से पूछा गया कि जब वह कोई वायलेंस वाला सीन करते हैं तो उस सिचुएशन से खुद को एक व्यक्ति के तौर पर कैसे बाहर निकालते हैं। इस पर सनी देओल का जवाब था कि यह हमारा काम है। जब हम कोई वॉयलेंस वाला सीन कर रहे होते हैं तो हमें पता होता है कि ये क्या कर रहे हैं। मेरा मानना है कि इन चीजों के बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए, चीजों को भूल जाना चाहिए।’ 

ये खबर भी पढ़ें: Jaat Day 3 Box Office Collection: वीकएंड में दर्शक बटोरने में कामयाब रही ‘जाट’, जानिए तीसरे दिन का कारोबार 

वेस्टर्न दुनिया के चोंचले हैं 

इसी बातचीत के दौरान रणदीप हुड्डा भी मौजूद थे। वह कहते हैं, ‘वेस्ट यानी हॉलीवुड में वॉयलेंस वाले सीन करने के बाद एक्टर्स की थैरेपी होती है। हमारे यहां ऐसा नहीं है। यह सब वेस्टर्न दुनिया के चोंचले हैं। हमारे यहां आर्मी को डिप्रेशन नहीं होता, गरीबों को डिप्रेशन नहीं होता। अरे, यार आगे बढ़ो।आगे बहुत काम करना है। मूव ऑन करना बहुत जरूरी है। मैं मानता हूं कि ये चीजें कुछ हद तक होती हैं लेकिन फिर भी हमें आगे बढ़ना चाहिए।’ 

ये खबर भी पढ़ें: Hema Malini: ‘जाट’ के कलेक्शन पर हेमा मालिनी ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- अच्छा लग रहा, धरम जी भी बहुत खुश हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *