Randeep Hooda: लिन लैशराम से शादी के खिलाफ था रणदीप हुड्डा का परिवार, नहीं चाहते थे कि ‘गैर-जाट’ से शादी करें

Randeep Hooda: लिन लैशराम से शादी के खिलाफ था रणदीप हुड्डा का परिवार, नहीं चाहते थे कि ‘गैर-जाट’ से शादी करें



बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म ‘जाट’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनका दमदार एक्शन हर किसी को पसंद आ रहा है। इसी दौरान दिए एक इंटरव्यू में रणदीप ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया और बताया कि किस तसर से उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह किसी और धर्म की लड़की से शादी करें।  

 




Trending Videos

Jaat Actor Randeep Hooda Family Did Not Want Him To Marry Non Jaat Lin Laishram says Everyone Had A Problem

2 of 5

रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम
– फोटो : इंस्टाग्राम-@linlaishram


लिन से शादी के खिलाफ था रणदीप का परिवार

शुभंकर मिश्रा को दिए गए इंटरव्यू में रणदीप ने कहा, “लिन के साथ रिश्ते में शुरू में कई दिक्कतें आईं क्योंकि हर माता पिता की तरह मैरे भी मां-बाप चाहते थे कि मैं उनके धर्म में ही शादी करूं। जाटों में यह परंपरा रही है।” रणदीप ने आगे बताया, ”मैं अपने घर में पहला ऐसा व्यक्ति हूं, जिसने अपने धर्म के खिलाफ जाकर शादी की है। इसलिए हर किसी को मेरे घर में इससे परेशानी थी, लेकिन वक्त के साथ सभी समस्याएं दूर हो गईं”

 


Jaat Actor Randeep Hooda Family Did Not Want Him To Marry Non Jaat Lin Laishram says Everyone Had A Problem

3 of 5

रणदीप हुड्डा- मेरे माता-पिता भी चाहते थे कि मैं अपने धर्म में ही शादी करूं
– फोटो : इंस्टाग्राम-@linlaishram


लिन के साथ खुश हैं रणदीप

इंटरव्यू में आगे रणदीप हुड्डा ने बताया, ”मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा, लेकिन हमारे रास्ते मिले और मैं बहुत खुश हूं कि ऐसा हुआ।” आगे रणदीप ने मजाक में कहा, ”हां, मेरी शादी में थोड़ी देर जरूर हुई, क्योंकि मेरे पास सरकारी नौकरी नहीं थी।”

 


Jaat Actor Randeep Hooda Family Did Not Want Him To Marry Non Jaat Lin Laishram says Everyone Had A Problem

4 of 5

रणदीप हुड्डा – मैं अपने परिवार में पहला ऐसा व्यक्ति हूं, जिसने गैर धर्म में शादी की है
– फोटो : इंस्टाग्राम @randeephooda


लिन से शादी

रणदीप हुड्डा ने साल 2023 नवंबर को लिन लैशराम से शादी की। उनकी शादी इम्फाल में पारंपरिक मणिपुरी रीति-रिवाजों के साथ हुई। दोनों अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर करते हैं, जिसमें वह एक-दूजे के साथ बेहद खुश नजर आते हैं।

 


Jaat Actor Randeep Hooda Family Did Not Want Him To Marry Non Jaat Lin Laishram says Everyone Had A Problem

5 of 5

फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल के साथ नजर आ रहे हैं रणदीप हुड्डा
– फोटो : एक्स (ट्वीटर)


रणदीप का करियर

काम की बात करें तो रणदीप इन दिनों फिल्म ‘जाट’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे गोपीचंद मालिनेनी ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म को मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने निर्मित किया है। फिल्म में सनी देओल भी मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें:

Pawan Kalyan: आने वाला है ‘OG’ का ‘फायर स्टॉर्म, थमन ने पवन कल्याण के पहले सिंगल पर दिया अपडेट

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *