बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म ‘जाट’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनका दमदार एक्शन हर किसी को पसंद आ रहा है। इसी दौरान दिए एक इंटरव्यू में रणदीप ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा किया और बताया कि किस तसर से उनका परिवार नहीं चाहता था कि वह किसी और धर्म की लड़की से शादी करें।
लिन से शादी के खिलाफ था रणदीप का परिवार
शुभंकर मिश्रा को दिए गए इंटरव्यू में रणदीप ने कहा, “लिन के साथ रिश्ते में शुरू में कई दिक्कतें आईं क्योंकि हर माता पिता की तरह मैरे भी मां-बाप चाहते थे कि मैं उनके धर्म में ही शादी करूं। जाटों में यह परंपरा रही है।” रणदीप ने आगे बताया, ”मैं अपने घर में पहला ऐसा व्यक्ति हूं, जिसने अपने धर्म के खिलाफ जाकर शादी की है। इसलिए हर किसी को मेरे घर में इससे परेशानी थी, लेकिन वक्त के साथ सभी समस्याएं दूर हो गईं”
लिन के साथ खुश हैं रणदीप
इंटरव्यू में आगे रणदीप हुड्डा ने बताया, ”मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा, लेकिन हमारे रास्ते मिले और मैं बहुत खुश हूं कि ऐसा हुआ।” आगे रणदीप ने मजाक में कहा, ”हां, मेरी शादी में थोड़ी देर जरूर हुई, क्योंकि मेरे पास सरकारी नौकरी नहीं थी।”
लिन से शादी
रणदीप हुड्डा ने साल 2023 नवंबर को लिन लैशराम से शादी की। उनकी शादी इम्फाल में पारंपरिक मणिपुरी रीति-रिवाजों के साथ हुई। दोनों अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की तस्वीरें शेयर करते हैं, जिसमें वह एक-दूजे के साथ बेहद खुश नजर आते हैं।