Rangeen: बीवी से मिला धोखा तो बदले की आग में झुलसा पति, विनीत कुमार सिंह स्टारर ‘रंगीन’ का ट्रेलर रिलीज

Rangeen: बीवी से मिला धोखा तो बदले की आग में झुलसा पति, विनीत कुमार सिंह स्टारर ‘रंगीन’ का ट्रेलर रिलीज


Rangeen Trailer Out: विनीत कुमार सिंह और राजश्री देशपांडे की सीरीज ‘रंगीन’ का ट्रेलर आउट हो चुका है। इस सीरीज में विनीत एक ऐसे पति की भूमिका में नजर आ रहे हैं जिसे उसकी पत्नी धोखा देती है।



रंगीन
– फोटो : यूट्यूब- @PrimeVideoIN


loader



विस्तार


‘छावा’ फेम एक्टर विनीत कुमार सिंह की सीरीज ‘रंगीन’ का ट्रेलर आ चुका है। इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इसमें विनीत के अलावा राजश्री देशपांडे, तारुक रैना भी नजर आ रहे हैं। सीरीज में विनीत ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है जिसकी पर्सनल लाइफ में काफी भूचाल आ जाता है क्योंकि वो अपनी बीवी को ज्यादा वक्त नहीं दे पाता। चलिए आपको बताते हैं कैसा है इस सीरीज का ट्रेलर।

Trending Videos





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *