Rani Chatterjee: ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’ से ‘परिणय सूत्र’ तक, बैक टू बैक फिल्में कर रहीं रानी, देखिए लिस्ट

Rani Chatterjee: ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’ से ‘परिणय सूत्र’ तक, बैक टू बैक फिल्में कर रहीं रानी, देखिए लिस्ट



भोजपुरी अदाकारा रानी चटर्जी का करियर इन दिनों बुलंदी पर है। वे जिस तेजी से एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं और नई-नई फिल्में उनकी झोली में आ रही हैं, उन्हें अगर भोजपुरी सिनेमा की ‘लेडी अक्षय कुमार’ कहा जाए तो, शायद गलत नहीं होगा। हाल ही में उनकी फिल्म ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’ यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा वे कई अन्य फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। जानते हैं….




Trending Videos

Priya beauty parlour amma Chugalkhor Bahuriya Parinay Sutra bhojpuri actress Rani Chatterjee Movies this Year

रानी चटर्जी की नई फिल्म ‘परिणय सूत्र’ शुरू
– फोटो : इंस्टाग्राम


‘परिणय सूत्र’

रानी चटर्जी ने हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की है। उन्होंने मुहूर्त पूजा की तस्वीरें शेयर कर इस फिल्म में काम करने की जानकारी फैंस से साझा की। इसमें रानी के साथ राकेश बाबू लीड रोल में हैं। 


Priya beauty parlour amma Chugalkhor Bahuriya Parinay Sutra bhojpuri actress Rani Chatterjee Movies this Year

अम्मा फिल्म
– फोटो : इंस्टाग्राम


‘अम्मा’

इस फिल्म का बीते दिनों ही ट्रेलर रिलीज किया गया। यह फिल्म एक सौतेली मां के संघर्ष पर आधारित है। फिल्म में, रानी चटर्जी एक ऐसी सौतेली मां का किरदार निभा रही हैं जो अपने पति के पहले विवाह से हुए बच्चों के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश करती हैं। फिल्म में रानी चटर्जी, राकेश बाबू, श्वेता वर्मा, कंचन शशि, वंदना साहू और अयाज खान जैसे सितारे हैं।


Priya beauty parlour amma Chugalkhor Bahuriya Parinay Sutra bhojpuri actress Rani Chatterjee Movies this Year

रानी चटर्जी
– फोटो : इंस्टाग्राम



Priya beauty parlour amma Chugalkhor Bahuriya Parinay Sutra bhojpuri actress Rani Chatterjee Movies this Year

चुगलखोर बहुरिया
– फोटो : इंस्टाग्राम


‘चुगलखोर बहुरिया’    

इस साल रानी की झोली में यह भोजपुरी फिल्म भी आई। इसमें रानी चटर्जी के साथ अवधेश मिश्रा, प्रीति शुक्ला, देव सिंह, रितेश उपाध्याय, ज्योति मिश्रा, अनिता रावत और जे नीलम जैसे कलाकार भी हैं। रानी ने इसी साल फरवरी में इस फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *