Site icon bollywoodclick.com

Rani Mukerji: रानी मुखर्जी से लेकर यामी गौतम तक इन अभिनेत्रियों ने की निर्देशकों से शादी, सफल है रिश्ता

Rani Mukerji: रानी मुखर्जी से लेकर यामी गौतम तक इन अभिनेत्रियों ने की निर्देशकों से शादी, सफल है रिश्ता



रानी मुखर्जी आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड को ‘साथिया’, ‘हम तुम’, ‘वीर जारा’ और ‘लागा चुनरी में दाग’ जैसी फिल्में दी हैं। उन्होंने निर्देशक आदित्य चोपड़ा से साल 2014 में शादी की थी। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि वह कौन सी अत्रिनेत्रियां हैं जिन्होंने निर्देशकों से शादी की हैं। 




Trending Videos

2 of 6

यामी गौतम
– फोटो : फोटो सोशल मीडिया से


यामी गौतम

‘यामी गौतम’ ने फिल्म ‘उड़ी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी करके सबको हैरान कर दिया था। इस फिल्म में यामी ने अहम रोल निभाया था। दोनों की शादी चार जून साल 2021 में हुई थी।


3 of 6

सोनाली बेंद्रे
– फोटो : फोटो सोशल मीडिया से


सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे को ‘नाराज’ फिल्म के सेट पर गोल्डी बहल से प्यार हो गया था। दोनों ने नवंबर साल 2002 में शादी की थी। गोल्डी ने ‘द्रोणा’ फिल्म का निर्देशन किया था। इसके अलावा उन्होंने टीवी शो और वेब सीरीज का निर्देशन किया है।


4 of 6

उदिता गोस्वामी
– फोटो : फोटो- सोशल मीडिया से


उदिता गोस्वामी

उदिता गोस्वामी ने साल 2013 में मोहित से शादी की थी। दोनों ने एक-दूसरे को कई सालों तक डेट किया था। उन्होंने ‘जहर’, ‘कलयुग’, ‘वो लम्हे’ और ‘आवारापन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।


5 of 6

शेफाली शाह
– फोटो : इंस्टाग्राम


शेफाली शाह

शेफाली शाह ने निर्देशक विपुल अमृतलाल से साल 2000 में शादी की थी। उनके दो बेटे हैं। आर्यमान और मौर्या शेफाली ‘डॉक्टर जी’, ‘जलसा’, ‘वंस अगेन’ जैसी फिल्मों नजर आ चुकी हैं।


Exit mobile version