{“_id”:”67b33500b89fe2cac00b4b97″,”slug”:”gaurav-taneja-defends-ranveer-allahbadia-on-indias-got-latent-controversy-2025-02-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ranveer Allahbadia: पहले हुए नाराज, अब रणवीर के साथ आए गौरव तनेजा; पुलिस पर निकाली भड़ास”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
रणवीर गौरव
– फोटो : इसंटाग्राम
विस्तार
यूट्यूबर गौरव तनेजा ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की थी। इस विवाद पर गौरव तनेजा ने रणवीर को लेकर अपना नजरिया बदला है। उन्होंने कहा है कि रणवीर को गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। गौरव ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि वह खुश हैं कि लोग एक साथ हैं और रणवीर के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। लेकिन ऐसा महसूस हो रहा है कि उन्हें गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है।