रणवीर इलाहाबादिया
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी वाला विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की उस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की गई विवादित टिप्पणियों को लेकर विभिन्न राज्यों में दर्ज कई एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की है। इससे पहले यूट्यूबर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर महाराष्ट्र और असम समेत कई राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की थी। उनकी टिप्पणियों के बाद भारी आक्रोश फैल गया था।