Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया के समर्थन में उतरीं राखी सावंत, कहा- उसे माफ कर दो
gurutechtechnology@gmail.com
{“_id”:”67aafad589c8f94e820e5510″,”slug”:”rakhi-sawant-urges-people-to-forgive-ranveer-allahbadia-after-his-apologies-2025-02-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया के समर्थन में उतरीं राखी सावंत, कहा- उसे माफ कर दो”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
राखी सावंत और रणवीर इलाहाबादिया – फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
अभिनेत्री राखी सावंत रणवीर इलाहाबादिया के समर्थन में सामने आई हैं। रणवीर ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में आपत्तिजनक और विवादित बयान दिया था, जिसके बाद से देश भर में उनका विरोध हो रहा है। राखी सावंत भी समय रैना के इस शो में पहले आ चुकी हैं। कड़े विरोध के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने एक वीडियो जारी करते हुए अपने बयान के लिए माफी भी मांगी। अब राखी सावंत ने रणवीर को माफ करने की अपील की है।
Trending Videos
राखी ने कहा- उसे माफ कर दो
राखी सावंत भी समय रैना के इस शो में बतौर जज हिस्सा ले चुकी हैं। अब रणवीर के सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बाद उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। राखी ने पोस्ट करते हुए कहा, “उसे माफ कर दो यार। यह ठीक है, कभी-कभी ऐसा होता है। उसे माफ कर दो। मुझे पता है कि उसने गलत किया, लेकिन उसे माफ कर दो।”
भारी विरोध और आलोचना का सामना करने के बाद रणवीर ने सोमवार को अपनी टिप्पणी की पूरी जिम्मेदारी ली और माफी मांगी। रणवीर ने कहा, “मेरी टिप्पणी न केवल अनुचित थी, बल्कि यह मजेदार भी नहीं थी। कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है, मैं यहां सिर्फ माफी मांगने आया हूं। आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं इस तरह से प्लेटफॉर्म का उपयोग करना चाहता हूं और जाहिर है कि मैं इसका उपयोग इस तरह से नहीं करने जा रहा हूं। मैं जो कुछ भी हुआ उसके पीछे कोई सफाई या तर्क नहीं देने जा रहा हूं। बस माफी मांग रहा हूं। व्यक्तिगत रूप से मेरी निर्णय लेने की क्षमता में कमी थी। यह मेरी ओर से ठीक नहीं था।” उन्होंने आगे कहा, “पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं बनना चाहता जो इस जिम्मेदारी को हल्के में ले। अंत में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे खेद है। मुझे उम्मीद है कि आप मुझे एक इंसान के तौर पर माफ कर देंगे।”
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना ‘इंडियाज गॉट लेंटेट’ नाम का एक शो चलाते हैं। इस शो में अलग-अलग फील्ड के जज बुलाए जाते हैं, वो प्रतियोगियों को जज करते हैं और उन पर टिप्पणी पर भी करते हैं। हाल ही में समय रैना के इस शो पर बतौर जज आए यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने एक विवादित और अश्लील टिप्पणी की। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बातें होने लगी। साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है।