Ranveer Allahbadia Controversy: कॉमेडियन गौरव कपूर ने रणवीर की ली चुटकी, बोले- इतनी जल्दी कौन माफी मांगता है

Ranveer Allahbadia Controversy: कॉमेडियन गौरव कपूर ने रणवीर की ली चुटकी, बोले- इतनी जल्दी कौन माफी मांगता है



गौरव कपूर और रणवीर इलाहाबादिया
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया के आपत्तिजनक बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी विरोध हो रहा है। शो और उससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई भी हो रही है। इस विवाद के बाद समय रैना ने यूट्यूब से अपने शो के सभी एपिसोड्स हटा लिए। रणवीर इलाहाबादिया ने कंट्रोवर्सी होने के बाद सोशल मीडिया पर अपने आपत्तिजनक बयान के बाद माफी मांग ली। अब स्टैंड अप कॉमेडियन गौरव कपूर ने तंज कसा है। उन्होंने रणवीर के माफी मांगने का मजाक उड़ाया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Trending Videos

गौरव कपूर ने कसा तंज

मशहूर कॉमेडियन गौरव कपूर ने रणवीर इलाहाबादिया के माफी मांगने को लेकर तंज कसा। गौरव ने कहा कि रणवीर ने कंट्रोवर्सी होने के दो घंटे बाद ही माफी मांग ली। उन्होंने अपने शो की एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह कह रहे हैं, “अरे भाई इतनी जल्दी कौन माफी मांगता है। रुकते सोचते समझते अपने वकील को थोड़े पैसे दे देते, सलाह ले लेते फिर कुछ करते।”

यह खबर भी पढ़ें: Madharasi: शिव कार्तिकेयन के जन्मदिन पर निर्माता ने दिया खास तोहफा, आगामी फिल्म का शीर्षक रिलीज

गौरव बोले- इतनी जल्दी मैं अपने पापा से माफी ना मांगू

अपने जोक में गौरव कपूर ने आगे कहा, “रणवीर जो है, 12 बजे कंट्रोवर्सी हुई, 2 बजे माफी मांग ली। 2 घंटे में। इतने जल्दी मैं अपने पापा से माफी ना मांगू।” गौरव ने आगे कहा कि दिल्ली वाले होते तो मानते ही नहीं। कहते ये एआई है। ये मुंबई वाले शरीफ होते हैं…।”

यह खबर भी पढ़ें: Shakira: पेट में तकलीफ के चलते सिंगर शकीरा अस्पताल में भर्ती, पेरू में होने वाला शो किया रद्द

रणवीर ने कहा जान से मारने की मिल रही धमकी

रणवीर ने हाल ही में जानकारी दी कि उन्हें मौत की धमकियां मिल रही हैं और लोग उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग उनकी मां के क्लिनिक में मरीज बनकर घुसने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे वह डर महसूस कर रहे हैं। हालांकि, रणवीर ने यह स्पष्ट किया कि वह इन चीजों से नहीं भागेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय पुलिस और न्यायिक प्रणाली पर पूरा विश्वास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *