1 of 9
रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना विवाद
– फोटो : अमर उजाला
यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। लोकप्रियता के साथ-साथ शो को लेकर विवाद भी खड़े हो गए हैं। दरअसल, इस बार शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एक प्रतियोगी से बात करते हुए उनके परिवार को लेकर अभद्र और अश्लील टिप्पणी कर दी, जिसे लेकर अब रणवीर कानूनी शिकंजे में भी फंस चुके हैं। इसके साथ ही शो में मौजूद अन्य कॉमेडियंस के खिलाफ भी केस दर्ज हुए हैं। इस मामले की पूरी कहानी क्या है? चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

2 of 9
रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना विवाद
– फोटो : instagram.Ranveer Allahbadia
रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी
समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया जज के तौर पर पहुंचे थे। शो में यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा भी नजर आए। रणवीर ने इस शो में एक प्रतिभागी से माता पिता के निजी संबंधों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिसे लेकर यूजर्स के बीच भी काफी आक्रोश देखने को मिला। सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स ने शो और रणवीर के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की। साथ ही शो भी बंद करवाने की अपील की।

3 of 9
देवेंद्र फडणवीस
– फोटो : एक्स/@Dev_Fadnavis
इस क्लिप को लेकर गुस्सा सिर्फ आम लोगों में ही नहीं, बल्कि राजनेताओं के बीच भी देखने को मिला। विवाद बढ़ता चला गया, जिसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुझे भी इसकी जानकारी मिली है, लेकिन मैंने उसे अभी तक देखा नहीं है। कुछ बहुत भद्दे तरीके से कहा गया है, प्रजेंट किया गया है। ऐसा मुझे भी पता चला है, जो कहा गया वो बिल्कुल गलत है। अभिव्यक्ति की आजादी सभी को है, लेकिन हमारी आजादी वहां समाप्त हो जाती है, जब हम किसी और की आजादी का अतिक्रमण करते हैं। यह ठीक नहीं है। हमारे समाज में कुछ नियम तय किए हैं। अगर उनको कोई पार करता है तो यह बहुत गलत बात है। अगर ऐसी कोई बात होती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’
#WATCH | Mumbai: On controversy over YouTuber Ranveer Allahbadia’s remarks on a show, Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, “I have come to know about it. I have not seen it yet. Things have been said and presented in a wrong way. Everyone has freedom of speech but our freedom… pic.twitter.com/yXKcaWJWDD
— ANI (@ANI) February 10, 2025

4 of 9
रणवीर इलाहाबादिया का विवाद
– फोटो : इंस्टाग्राम
यूट्यूबर गौरव तनेजा ने एक्स पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा, ‘ऐसा लगता है कि समय रैना तब तक नहीं रुकेगा, जब तक वह पूरे यूट्यूब इंडिया को रद्द नहीं करवा देता।’
Lagta hai #SamayRaina poore YoutubeIndia ko cancel karwa ke hi maanega. @ReheSamay
— Gaurav Taneja (@flyingbeast320) February 9, 2025

5 of 9
महुआ माजी
– फोटो : ANI
रणवीर की टिप्पणी पर विवाद पर जेएमएम सांसद महुआ माजी ने बयान देने हुए कहा, ‘यह एक पब्लिसिटी स्टंट है, उन्हें कुछ समय पहले पीएम से पुरस्कार भी मिला था। उन्हें कम से कम इसका सम्मान करना चाहिए था। माता-पिता और बच्चों के बीच का रिश्ता बहुत पवित्र होता है। उस पर इस तरह की अश्लील टिप्पणी करना स्वीकार्य नहीं है। सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। संबंधित मंत्रालय को कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसी वेब सीरीज हैं, जिन्हें परिवार के साथ एक साथ नहीं देखा जा सकता है। यह केंद्र सरकार और संबंधित मंत्रालय की जिम्मेदारी है, तभी उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। वे अपना सबक सीखेंगे।’
#WATCH | Delhi: On controversy over YouTuber Ranveer Allahbadia’s remarks on a show, JMM MP Mahua Maji says, “It is a publicity stunt. He also got a prize from the PM some time ago. He should have at least respected that… The relationship between parents and children is very… pic.twitter.com/1lpJKpBaE9
— ANI (@ANI) February 10, 2025