{“_id”:”678aa45a63ae51b4bc017ee3″,”slug”:”ranveer-singh-and-deepika-padukone-spotted-in-cousin-wedding-festivities-looking-awesome-in-traditional-outfit-2025-01-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ranveer Singh-Deepika Padukone: कजिन की शादी में शरीक हुए रणवीर-दीपिका, दिल जीत लेगा खूबसूरत अंदाज”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
रणवीर सिंहृ-दीपिका
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को हाल ही में पांरपरिक लुक में साथ देखा गया। दरअसल, कपल कजिन की शादी के फंक्शन में शरीक हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर सिंह के कजिन की शादी के कार्यक्रम में दोनों ने शिरकत की। बेबी दुआ के जन्म के बाद यह पहला मौका है, जब दीपवीर किसी वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए।