{“_id”:”67c44e831b40af647b0b8382″,”slug”:”ranvir-shorey-recalls-being-homeless-due-to-his-father-dream-says-he-sold-house-to-produce-a-film-2025-03-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ranvir Shorey: ‘फिल्म बनाने के लिए घर बेच दिया’, जब पिता के सपने के कारण बेघर हो गए रणवीर शौरी, बयां किया दर्द”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
रणवीर शौरी
– फोटो : इंस्टाग्राम @ranvirshorey
विस्तार
अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दोस्तों रणवीर शौरी, विनय पाठक और अपने पति परमीत सेठी के साथ मस्ती भरा दिन बिताया। अपने दिन के दौरान उन्होंने जुहू बीच और पृथ्वी कैफे सहित मुंबई के विभिन्न लोकप्रिय स्थानों का दौरा किया और अपने संघर्षों को याद किया।