Ranya Rao: साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में जेल, जमानत भी नहीं मिली

Ranya Rao: साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में जेल, जमानत भी नहीं मिली


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी

Updated Thu, 17 Jul 2025 02:07 PM IST

South Actress Ranya Rao Jailed: कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के एक मामले में COFEPOSA कानून के तहत एक साल की जेल हुई। जानिए, क्या है ये पूरा मामला? 



रान्या राव
– फोटो : सोशल मीडिया


loader



विस्तार


साउथ की एक एक्ट्रेस रान्या राव को एक साल की सजा हुई। एक्ट्रेस को सोने की तस्करी से जुडे़ मामले में यह सजा हुई। विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (COFEPOSA) मामले को देख रहे सलाहकार बोर्ड ने हाल ही में फैसला सुनाया कि रान्या राव को हिरासत की समय सीमा के दौरान जमानत भी नहीं दी जाएगी। 

Trending Videos

पहले मिली थी जमानत  

डीआरआई (Directorate of Revenue Intelligence) जब तय समय सीमा के भीतर आरोप पत्र दाखिल नहीं कर सकी तो रान्या राव को 20 मई को कोर्ट ने उनके सह-आरोपी तरुण राजू के साथ डिफॉल्ट बेल यानी जमानत दे दी थी। 2 लाख रुपये के बॉन्ड और जमानत शर्तों पर बेल मिलने के बावजूद रान्या और तरुण COFEPOSA के तहत हिरासत में ही रहे। दरअसल, COFEPOSA तस्करी के शक के आधार पर बिना किसी औपचारिक आरोप के भी एक साल तक की हिरासत की परमिशन देता है।

ये खबर भी पढ़ें: Ranya Rao Gold Smuggling Case: रान्या राव के पति ने दी तलाक के लिए अर्जी, कहा- मैं दर्द और परेशानी झेल रहा हूं 

हवाई अड्डे पर रान्या से बरामद हुआ था सोना 

इस साल मार्च महीने में रान्या राव दुबई से आई थीं और केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ग्रीन चैनल से गुजरने की कोशिश कर रही थीं। यह जगह आमतौर पर ड्यूटीएबल (dutiable) सामान वाले यात्रियों के लिए होती है। डीआरआई ऑफिसर ने रान्या से पूछा कि उनके पास कुछ अनडिक्लेयर सामान है। इस पर वह टेंशन में आ गईं। तलाशी के बाद एक्ट्रेस के पास लगभग 12.56 करोड़ रुपये की लागत का कुल 14.2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। इसके बाद रान्या को हिरासत में ले लिया गया। रान्या की पहले की जमानत याचिका दो बार लोकल कोर्ट और बाद में कर्नाटक हाई कोर्ट ने खारिज कर दी गई थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *