{“_id”:”67ed25436cbf16b7a803edd7″,”slug”:”ranya-rao-gold-smuggling-case-third-accused-sahil-jain-remanded-to-14-day-judicial-custody-2025-04-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ranya Rao Case: रान्या राव केस में आया नया मोड़, तीसरे आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
रान्या राव – फोटो : एक्स
रान्या राव सोना तस्करी मामले में एक नया मोड़ आया है। इस हाई-प्रोफाइल केस में तीसरे आरोपी साहिल जैन को विशेष आर्थिक अपराध कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज यानी 2 अप्रैल 2025 को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने साहिल को कोर्ट में पेश किया। उनकी हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद यह फैसला लिया गया।