Ranya Rao Gold Smuggling Case: रान्या राव की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

Ranya Rao Gold Smuggling Case: रान्या राव की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका


Trending Videos

सोना तस्करी मामले में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रान्या राव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बेंगलुरु में 64वें सीसीएच सत्र न्यायालय ने सोना तस्करी की आरोपी रान्या राव की जमानत याचिका खारिज कर दी है। अभिनेत्री को 12.56 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत द्वारा 14 मार्च को उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

14.2 किलोग्राम सोना हुआ था जब्त

कर्नाटक के डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव की बेटी अभिनेत्री रान्या को 3 मार्च को केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था। अधिकारियों ने दुबई से आने पर उनके पास से 14.2 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया था।

यह खबर भी पढ़ें: Raid2 Teaser: ‘रेड 2’ के मोशन पोस्टर के साथ सामने आई टीजर की रिलीज डेट, आयकर विभाग की छापे पर आधारित है फिल्म

15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा

रान्या राव ने 15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा की थी। इसके बाद से अधिकारियों को उन पर संदेह हुआ। असामान्य पैटर्न को देखते हुए डीआरआई की टीम ने सोमवार यानी 3 मार्च को एयरपोर्ट पर रोक लिया और उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान अभिनेत्री के पास से 14.2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ। इसके बाद उनके घर की तलाशी ली गई। वहां से 2.06 करोड़ रुपये की सोने की ज्वेलरी और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए। यह जानकारी डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने दी।

यह खबर भी पढ़ें: Kartik Aaryan-Sreeleela: श्रीलीला से रोमांस करना कार्तिक को पड़ा भारी, हुए घायल; सामने आईं तस्वीरें

कौन हैं रान्या राव?

रान्या राव मूल रूप से कर्नाटक के चिकमंगलूर की रहने वाली हैं। फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वह बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद अभिनेत्री ने साल 2014 में सुदीप द्वारा निर्देशित और अभिनीत कन्नड़ फिल्म ‘माणिक्य’ से अपनी शुरुआत की। अपने करियर में उन्होंने विक्रम प्रभु के साथ वाघा (2016) के साथ तमिल सिनेमा में डेब्यू किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *