Rashmika-Chhaava: नाक में नथ-माथे पर बिंदिया, महारानी येसूबाई के किरदार में रश्मिका मंदाना का लुक जारी

Rashmika-Chhaava: नाक में नथ-माथे पर बिंदिया, महारानी येसूबाई के किरदार में रश्मिका मंदाना का लुक जारी



1 of 5

महारानी येसूबाई के किरदार में रश्मिका मंदाना
– फोटो : इंस्टाग्राम@maddockfilms

फिल्म छावा से कुछ ही दिन पहले विक्की कौशल का संभाजी महाराज के किरदार में कई नए पोस्टर जारी किए गए थे। अब आज कुछ ही मिनटों पहले रश्मिका मंदाना का महारानी येसूबाई के किरदार में लुक जारी किया गया है। साथ ही फिल्म छावा के ट्रेलर की जानकारी भी दी है कि कब फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज होगा।

 




Trending Videos

Rashmika Mandanna as maharani yesubai look goes viral from chhaava movie with vicky kaushal

2 of 5

छावा से रश्मिका के दो पोस्टर जारी
– फोटो : इंस्टाग्राम@maddockfilms

मैडॉक फिल्म्स ने कुछ ही देर पहले फिल्म छावा से रश्मिका मंदाना का लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा ‘प्रत्येक महान राजा के पीछे, बेजोड़ ताकत वाली एक रानी खड़ी होती है। स्वराज्य का गौरव – महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना का परिचय।’


Rashmika Mandanna as maharani yesubai look goes viral from chhaava movie with vicky kaushal

3 of 5

महारानी यशुबाई के किरदार में रश्मिका
– फोटो : इंस्टाग्राम@maddockfilms

मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म छावा से रश्मिका के महारानी यशुबाई के किरदार में दो पोस्टर जारी किए हैं। एक पोस्टर में रश्मिका मंदाना मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इस नए लुक में रश्मिका हैवी ज्वैलरी के साथ किसी को निहारती दिख रही हैं। वहीं एक और तस्वीर भी है, जिसमें रश्मिका बेहद सीरियस नजर आ रही हैं। 

 


Rashmika Mandanna as maharani yesubai look goes viral from chhaava movie with vicky kaushal

4 of 5

छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे विक्की कौशल
– फोटो : इंस्टाग्राम@maddockfilms

रश्मिका के इस लुक के साथ फिल्म निर्माताओं ने यह जानकारी भी शेयर की है कि फिल्म छावा का ट्रलर कल रिलीज होगा। यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। मैडॉक फिल्म्स ने छावा को प्रोड्यूस किया है। इसके निर्देशक लक्ष्मण उतेकर हैं। फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होगा। 

यह भी पढ़ें:

Border 2-Varun: बेबी जॉन फ्लॉप होने के बाद यूजर्स को बॉर्डर 2 से हैं उम्मीदें, वरुण ने बीटीएस वीडियो किया शेयर

 


Rashmika Mandanna as maharani yesubai look goes viral from chhaava movie with vicky kaushal

5 of 5

फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने किया है
– फोटो : इंस्टाग्राम@maddockfilms

छावा के अलावा विक्की कौशल निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म महावतार में नजर आएंगे। इस फिल्म में विक्की चिरंजीवी परशुराम भगवान की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया जा चुका है, जिसमें विक्की के लुक की काफी प्रशंसा हुई थी। फिल्म महावतार योद्धा चिरंजीवी परशुराम की कहानी पर आधारित होगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में क्रिसमस के मौके पर साल 2026 को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें:

Salman Khan: सलमान खान के साथ यूलिया की रोमांटिक तस्वीर, करीब खड़े दिखे दोनों, चेहरे पर दिखी प्यारी मुस्कान




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *