1 of 5
महारानी येसूबाई के किरदार में रश्मिका मंदाना
– फोटो : इंस्टाग्राम@maddockfilms
फिल्म छावा से कुछ ही दिन पहले विक्की कौशल का संभाजी महाराज के किरदार में कई नए पोस्टर जारी किए गए थे। अब आज कुछ ही मिनटों पहले रश्मिका मंदाना का महारानी येसूबाई के किरदार में लुक जारी किया गया है। साथ ही फिल्म छावा के ट्रेलर की जानकारी भी दी है कि कब फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज होगा।

2 of 5
छावा से रश्मिका के दो पोस्टर जारी
– फोटो : इंस्टाग्राम@maddockfilms
मैडॉक फिल्म्स ने कुछ ही देर पहले फिल्म छावा से रश्मिका मंदाना का लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और लिखा ‘प्रत्येक महान राजा के पीछे, बेजोड़ ताकत वाली एक रानी खड़ी होती है। स्वराज्य का गौरव – महारानी येसुबाई के रूप में रश्मिका मंदाना का परिचय।’

3 of 5
महारानी यशुबाई के किरदार में रश्मिका
– फोटो : इंस्टाग्राम@maddockfilms
मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म छावा से रश्मिका के महारानी यशुबाई के किरदार में दो पोस्टर जारी किए हैं। एक पोस्टर में रश्मिका मंदाना मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इस नए लुक में रश्मिका हैवी ज्वैलरी के साथ किसी को निहारती दिख रही हैं। वहीं एक और तस्वीर भी है, जिसमें रश्मिका बेहद सीरियस नजर आ रही हैं।

4 of 5
छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे विक्की कौशल
– फोटो : इंस्टाग्राम@maddockfilms
रश्मिका के इस लुक के साथ फिल्म निर्माताओं ने यह जानकारी भी शेयर की है कि फिल्म छावा का ट्रलर कल रिलीज होगा। यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। मैडॉक फिल्म्स ने छावा को प्रोड्यूस किया है। इसके निर्देशक लक्ष्मण उतेकर हैं। फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होगा।
यह भी पढ़ें:

5 of 5
फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने किया है
– फोटो : इंस्टाग्राम@maddockfilms
छावा के अलावा विक्की कौशल निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म महावतार में नजर आएंगे। इस फिल्म में विक्की चिरंजीवी परशुराम भगवान की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया जा चुका है, जिसमें विक्की के लुक की काफी प्रशंसा हुई थी। फिल्म महावतार योद्धा चिरंजीवी परशुराम की कहानी पर आधारित होगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में क्रिसमस के मौके पर साल 2026 को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: