Site icon bollywoodclick.com

Rashmika Mandanna: चेहरे पर खून और आंखों में क्रोध की ज्वाला लिए दिखीं रश्मिका, नई फिल्म के टाइटल का एलान

Rashmika Mandanna: चेहरे पर खून और आंखों में क्रोध की ज्वाला लिए दिखीं रश्मिका, नई फिल्म के टाइटल का एलान


‘छावा’ की शानदार सफलता के बाद रश्मिका मंदाना इस वक्त धनुष की ‘कुबेर’ में नजर आ रही हैं। अब अभिनेत्री की आगामी फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है। इसमें एक्ट्रेस बेहद खतरनाक लुक में दिख रही हैं, जिससे फिल्म को लेकर फैंस की बेसब्री बढ़ गई है। फिल्म निर्माताओं ने पोस्टर जारी करते हुए फिल्म के टाइटल की भी घोषणा कर दी है। जानें फिल्म का नाम…

Trending Videos

रश्मिका मंदाना का नया अंदाज देखने को हो जाएं तेयार

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म का पोस्टर जारी किया है। इसमें अभिनेत्री का पहला लुक सामने आया है, जिसमें वो हाथ में हथियार लिए दिख रही हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस का चेहरा खून से लथपथ दिख रहा है और आंखों में क्रोध की ज्वाला धधक रही है। इसे पोस्टर को शेयर करते हुए रश्मिका मंदाना ने कैप्शन में लिखा, ‘मैं हमेशा आपको कुछ नया देने की कोशिश करती हूं। कुछ अलग, रोमांचक और यह उनमें से एक है।  एक ऐसा किरदार जिसे मैंने पहले कभी नहीं निभाया, एक ऐसी दुनिया जिसमें मैंने कभी कदम नहीं रखा और मेरा एक ऐसा रूप जिससे मैं भी अब तक नहीं मिली थी। यह बहुत ही खतरनाक है, जिस कारण मैं थोड़ा नर्वस हूं, लेकिन बहुत उत्साहित भी हूं।’ 

क्या है फिल्म का टाइटल? 

इस पोस्टर को रिलीज करते हुए फिल्म निर्माताओं ने टाइटल की भी घोषणा कर दी है। रश्मिका मंदाना की इस आगामी फिल्म का नाम ‘मैसा’ है। इस फिल्म का निर्देशन रविंद्र पुले द्वारा किया जा रहा है, वहीं इसे अजय और अनिल सैय्यापुरेड्डी द्वारा निर्मित किया जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म को चार भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। अब दर्शकों को फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा का इंतजार है। 

रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट

रश्मिका मंदाना के करियर फ्रंट की बात करें तो इस समय अभिनेत्री धनुष की ‘कुबेर’ में नजर आ रही हैं। वहीं उनकी आगामी फिल्मों की बात करें, तो वह हिंदी फिल्म ‘थामा’ के अलावा एक साउथ फिल्म में भी नजर आएंगी। ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं। साउथ फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ में रश्मिका, विजय देवरकोंडा के अपोजिट दिखेंगी।

 



Exit mobile version