Rashmika Mandanna: रश्मिका ने साउथ एक्टर धनुष के नाम साझा की पोस्ट, लिखा- भले ही आपके साथ पूरी फिल्म की हो…

Rashmika Mandanna: रश्मिका ने साउथ एक्टर धनुष के नाम साझा की पोस्ट, लिखा- भले ही आपके साथ पूरी फिल्म की हो…



रश्मिका मंदाना फिल्मों में जितना एक्टिव रहती हैं, उतना ही सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में फिल्म ‘कुबेर’ के अपने को-एक्टर धनुष को लेकर रश्मिका मंदाना ने एक पोस्ट साझा की है। जिसमें उनके साथ काम करने के एक्सपीरियंस का जिक्र किया। 




Trending Videos

Film Kuberaa Actress Rashmika Mandanna Emotional Post To Actor Dhanush

रश्मिका और धनुष
– फोटो : इंस्टाग्राम@rashmika_mandanna


रश्मिका ने बताया कैसे एक्टर-इंसान हैं धनुष 

रश्मिका मंदाना ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में धनुष के साथ एक फाेटो शेयर की और एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा है। वह लिखती हैं, ‘भले ही मैंने आपके साथ पूरी फिल्म (कुबेर) की हो लेकिन मेरे पास आपकी यही एक फोटो है। यह पोस्ट में आपकी तारीफ में कर रही हूं। आप एक बेहतरीन इंसान हैं। हर दिन बहुत मेहनत करते हैं। आप जो कुछ भी करते हैं, वह बेहतरीन है।’   

 

 


Film Kuberaa Actress Rashmika Mandanna Emotional Post To Actor Dhanush

फिल्म कुबेर के एक सीन में रश्मिका और धनुष
– फोटो : अमर उजाला


तमिल डायलॉग बोलने में की मदद 

रश्मिका मंदाना आगे लिखती हैं, ‘आप सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि हर शख्स के लिए बहुत काइंड रहे हैं। आप हर किसी से बहुत प्यार से बात करते हैं। मैं हमेशा याद रखूंगी कि आपने मुझे सेट पर कितने लड्डू खिलाए। मेरी किस तरह से तमिल डायलॉग बोलने में मदद की। जब आपको मेरा कोई सीन करने का तरीका पसंद आता था और आप कहते थे, ‘यह बढ़िया था।’ ये आपके लिए छोटी-छोटी बातें हो सकती हैं लेकिन ये वाकई बहुत बड़ी बातें हैं, जो हमेशा मेरे साथ रहेंगी। आपको फ्यूचर के लिए बहुत सारी बेस्ट विशेज।’ 


Film Kuberaa Actress Rashmika Mandanna Emotional Post To Actor Dhanush

फिल्म ‘कुबेर’
– फोटो : अमर उजाला


रश्मिका और धनुष की फिल्म का हाल 

फिल्म ‘कुबेर’ में रश्मिका और धनुष के अभिनय की इन दिनों तारीफ हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को यह फिल्म 6.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। इसकी कुल कमाई भी 55.10 करोड़ रुपये हुई। इस तरह यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है।


Film Kuberaa Actress Rashmika Mandanna Emotional Post To Actor Dhanush

रश्मिका मंदाना
– फोटो : इंस्टाग्राम@rashmika_mandanna


इन फिल्मों में नजर आएंगी रश्मिका

रश्मिका मंदाना के करियर फ्रंट की बात करें तो आगे वह हिंदी फिल्म ‘थामा’ के अलावा एक साउथ फिल्म में भी नजर आएंगी। ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं। साउथ फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ में रश्मिका, विजय देवरकोंडा के अपोजिट दिखेंगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *