साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ रही हैं। पिछले दिनों वह सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आईं। फिल्म ‘थामा’ की शूटिंग वह ऊटी में आयुष्मान खुराना के साथ कर रही हैं लेकिन अभी इसकी शूटिंग नहीं हो रही है। ऐसे में रश्मिका को थोड़ा ब्रेक मिला है। इस ब्रेक में वह घर पहुंचीं और फैंस के साथ अपना एक डायरी नोट साझा किया।
ये खबर भी पढ़ें: Rashmika Mandanna: क्या विजय देवरकोंडा के साथ रश्मिका ने मनाया जन्मदिन? दोनों की तस्वीरें देख बोले फैंस
दोस्ती-रिश्ते पर रश्मिका का नजरिया
रश्मिका मंदाना ने अपने डायरी नोट में लिखा कि घर पहुंचकर पता चलता है कि कितना काम पेडिंग पड़ा है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी बहन के जन्मदिन की बात भी साझा की। रश्मिका को लगता है कि वक्त बहुत तेजी से बीत रहा है। इसके अलावा वह दोस्ती, रिश्तों पर भी गहरी बात लिखती हैं, ‘कोई भी इंसान बुरा नहीं होता है लेकिन कोई भी तुम्हारे लिए अच्छा इंसान हो, ऐसा भी मुमकिन नहीं। आज जो तुम्हारा दोस्त है, वो कल नहीं होगा या हो सकता है कि वह ताउम्र आपका दोस्त रहे, यह उसका फैसला है। लेकिन तुम्हारे माता-पिता ही सबसे ज्यादा प्यार तुम्हें करते हैं, इसलिए उनका सम्मान करो।’ रश्मिका की इन बातों से लग रहा है कि किसी करीबी ने शायद उन्हें दुखी कर दिया है, इसलिए वह ऐसी बातें लिख रही हैं।
ये खबर भी पढ़ें:Rashmika Mandanna: रश्मिका ने शेयर किया साेशल मीडिया पर वीडियो, भाभी कहते नजर आए फैंस, जानिए क्योंं?
रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में
रश्मिका मंदाना के करियर फ्रंट की बात करें तो वह हिंदी फिल्म ‘थामा’ के अलावा दो साउथ फिल्मों में भी नजर आएंगी। इसमें साउथ फिल्म ‘कुबेरा’ और ‘गर्लफ्रेंड’ में शामिल है। फिल्मों के अलावा रश्मिका एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ डेटिंग को लेकर भी चर्चा में है। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है लेकिन अब तक खुलकर इन्होंने अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया है।