हाल ही में अमर उजाला से खास बातचीत में रवि किशन ने कहा, ‘भोजपुरी इंडस्ट्री का मुझ पर बहुत बड़ा अहसान है। उसी ने मुझे सुपरस्टार बनाया, मुझे पहचान दी। अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं इस इंडस्ट्री के लिए कुछ करूं। मेरे लिए भोजपुरी सिनेमा सिर्फ काम करने की जगह नहीं बल्कि अपनी पहचान और सम्मान का जरिया है।’
रवि किशन को भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता पसंद नहीं
रवि किशन बताया कि आज भोजपुरी फिल्मों में बहुत सारी अश्लीलता दिखती है, जो उन्हें बिलकुल पसंद नहीं है। ‘भोजपुरी सिनेमा आज काफी नीचे चला गया है, ऐसा मैं बिल्कुल नहीं चाहता। मैं चाहता हूं कि भोजपुरी सिनेमा फिर से अपनी गरिमा वापस पाए।’
भोजपुरी सिनेमा को होना होगा गंभीर
रवि किशन का मानना है कि भोजपुरी इंडस्ट्री को अब गंभीर होकर अच्छी कहानियां लेकर आनी होंगी। वह कहते हैं, ‘भोजपुरी सिनेमा को थोड़ा सीरियस होना होगा, अश्लीलता से बाहर आना होगा और अच्छी कहानियों को लेकर आना होगा। यही मेरा सपना है।’
ये खबर भी पढ़ें: Ravi Kishan: नहाने के लिए सेट पर मांगा 25 लीटर दूध, स्पाइडरमैन से बुलवाई भोजपुरी; पढ़ें एक्टर से जुड़े किस्से
भोजपुरी में फिल्म बनाने की ख्वाहिश
रवि किशन आगे कहते हैं, ‘मेरा दिल चाहता है कि मैं ऐसी फिल्म बनाऊं जो भोजपुरी को फिर से देश के सम्मानित सिनेमा की लाइन में खड़ा कर सके। भोजपुरी सिनेमा और लोग फिर से गर्व के साथ कहें- ये है भोजपुरी सिनेमा।’
बताते चलें कि रवि किशन जल्द ही अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे।