रवि किशन ने हिंदी फिल्मों से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक में कई फिल्में की हैं और अपना एक नाम बनाया है। हालांकि, रवि किशन का ऐसा मानना है कि इतने साल तक बॉलीवुड में काम करने के बावजूद उन पर भोजपुरी का ठप्पा लगा रहा और उन्हें वो इज्जतें नहीं मिलीं जिसके वो हकदार थे। रवि किशन 2023 में आई ‘लापता लेडीज’ को अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट मानते हैं। जिसके बाद उन्हें अच्छा काम मिलना शुरू हुआ है।
‘अब आते हैं अच्छे ऑफर’
मध्य प्रदेश के भोपाल में हुए अमर उजाला संवाद में पहुंचे अभिनेता रवि किशन ने अपने करियर और अपने ऊपर भोजपुरी से आने के चलते लगे ठप्पे का भी जिक्र किया। अपने करियर के लिए ‘लापता लेडीज’ को एक अहम फिल्म बताते हुए रवि किशन ने कहा, ‘मेरे लिए ‘लापता लेडीज’ काफी खास है। क्योंकि मुझ पर एक ठप्पा लगा दिया गया था कि मैं भोजपुरी स्टार हूं। मैं एक अभिनेता के तौर पर खुद को 34 साल से सींच रहा था। मेरा एक अलग स्टाइल है। लोग उसे पसंद करते हैं। लेकिन मुझे भोजपुरी की वजह से पीछे ढकेल दिया जाता था। फिर मुझ पर महादेव की कृपा हुई। ये हुआ ‘लापता लेडीज’ के बाद। ‘लापता लेडीज’ के ऑस्कर तक पहुंचने के बाद मेरे प्रति लोगों का नजरिया बदला है। अब लोगों को लगता है कि मैं अच्छा कलाकार हूं। अब मेरे पास अच्छी स्क्रिप्ट और अच्छे ऑफर आते हैं।’
‘ऑस्कर में होता है पक्षपात’
इस दौरान रवि किशन ने ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर न मिलने पर ऑस्कर पर लॉबिंग और पक्षपात करने का आरोप लगाया। ऑस्कर को लेकर एक बड़ा बयान देते हुए अभिनेता ने कहा, ‘ऑस्कर में पक्षपात होता है, हम लॉबी का शिकार हो जाते हैं। हमारे साथ भी ये ही हुआ, ‘लापता लेडीज’ लॉबी का शिकार हुई।’
यह खबर भी पढ़ेंः MP Samwad 2025: ‘भोजपुरी सिनेमा बंद हो चुका था, फिर जनता ने मुझे सुपरस्टार बना दिया’, संवाद में बोले रवि किशन
‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे रवि किशन
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवि किशन अब अजय देवगन के साथ ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए रवि किशन ने बताया कि जब अजय ने मुझे फोन करके कहा कि ये फिल्म है तो मैं खुश हुआ। हालांकि, मैंने कहा कि मेरा पार्लियामेंट का सेशन है, लेकिन जब उन्होंने कहा कि लंबा समय चाहिए। फिर मैंने पीएमओ में पत्र लिखा और सीएम योगी को पत्र लिखकर बताया कि मुझे जाना है, क्योंकि फिल्म में काफी पैसा लगा है और एक बड़ी फिल्म बन रही है। अभिनेता ने बताया कि वो इस फिल्म में सरदार के किरदार में नजर आ रहे हैं। ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।