‘आज अपने बच्चों के लिए मैं बोलूंगी। एक आदमी जिसके साथ मेरा डिवोर्स अभी हुआ नहीं, चल रहा है पर उन्होंने अपने पिता होने का फर्ज निभाना भी छोड़ दिया। पिछले कुछ समय से न तो मुझे उनसे कोइ आर्थिक मदद मिल रही है और न ही इमोशनल सपोर्ट…’
यह कहना है साउथ एक्टर रवि मोहन से अलग हो चुकीं पत्नी आरती रवि का। आरती ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए रवि पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। क्या है पूरा मामला और क्या कुछ कहा है आरती ने, चलिए आपको बताते हैं।
आरती का अफेयर की खबरों पर रिएक्शन
अभिनेता की पूर्व पत्नी आरती ने एक पोस्ट में एक्टर और सिंगर केनिशा फ्रांसिस के बीच अफेयर की खबरों पर रिएक्शन देते हुए अपने और दोनों बेटों की परेशानियों का खुलासा किया है। आरती ने लिखा, ‘मैं यह पोस्ट अपने बेटों के लिए लिख रही हूं क्योंकि मेरे बच्चों को सच्चाई जानने का हक है। मेरे पति रवि मोहन न सिर्फ मुझसे बल्कि अपने पिता होने की जिम्मेदारियों से भी पीछे हट चुके हैं। पिछले कुछ समय से मुझे न तो आर्थिक मदद मिल रही है और न ही भावनात्मक सपोर्ट। यहां तक कि बच्चों की पढ़ाई, खाना और रातों की नींद तक की जिम्मेदारी भी मैं अकेले ही निभा रही हूं।’
A post shared by Aarti Ravi (@aarti.ravi)
पोस्ट में किया चौंकाने वाला फैसला
आरती ने अपनी पोस्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया। उन्होंने लिखा- ‘आज मेरी और मेरे बच्चों की घर से निकाले जाने की नौबत आ गई है। मुझे आज ‘गोल्ड डिगर’ कहा जा रहा है, लेकिन अगर मैं वास्तव में सिर्फ पैसे के पीछे होती, तो खुद को पहले ही सुरक्षित कर लेती। मैंने हमेशा की प्यार को प्राथमिकता दी न कि फायदे को।’
यह खबर भी पढ़ें: साउथ एक्टर रवि मोहन रूमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा के साथ आए नजर, …