Ravi Mohan: साउथ एक्टर रवि मोहन रूमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा के साथ आए नजर, दोनों के रिश्तों को लेकर अफवाहें तेज

Ravi Mohan: साउथ एक्टर रवि मोहन रूमर्ड गर्लफ्रेंड केनिशा के साथ आए नजर, दोनों के रिश्तों को लेकर अफवाहें तेज


दक्षिण भारतीय अभिनेता रवि मोहन ने पिछले साल अपनी पूर्व पत्नी आरती से तलाक ले लिया था। इसके कुछ दिनों बाद ही अभिनेता को सिंगर केनिशा फ्रांसिस के साथ देखा गया था, तबसे ही दोनों के बीच अफेयर्स की अफवाहें तेज हो गई थी। अब एक बार फिर से दोनों को एक समारोह में साथ देखा गया है। 

Trending Videos

शादी समारोह में दोनों साथ दिखे

साउथ अभिनेता रवि मोहन और गायिका केनिशा फ्रांसिस की साथ में कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। दोनों चेन्नई में फिल्म निर्माता इशारी गणेश की बेटी की शादी में शामिल हुए। तस्वीरों में दोनों शादी के लिए मैचिंग आउटफिट पहने दिखे। एक ओर जहां अभिनेता पारंपरिक शर्ट और धोती में नजर आए, वहीं केनिशा सुनहरे रंग की साड़ी पहने दिखी। 

यह खबर भी पढ़ें: Kantara: जूनियर आर्टिस्ट की मौत के मामले में कांतारा के मेकर्स ने जारी किया बयान, लोगों से की ये अपील

दोनों के बीच अफेयर्स की चर्चाएं तेज

पिछले साल अभिनेता रवि मोहन और गायिका केनिशा फ्रांसिस ने अपने रिश्तों को लेकर कहा था कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। इन दोनों की इस शादी समारोह में उपस्थिति ने फिर से इनके रिश्तों को लेकर अफवाहों को हवा दे दी है। 

यह खबर भी पढ़ें:  IND-PAK Conflict: जम्मू में हमले की खबर सुन घबराए अनुपम समेत कई सेलेब्स; ट्वीट कर बताया किस्सा, कही ये बात

तलाक के बाद अभिनेता ने बदला था नाम

साउथ एक्टर रवि मोहन और उनकी पूर्व पत्नी आरती ने 15 साल तक एक साथ शादीशुदा जिंदगी के बिताने बाद पिछले साल तलाक ले लिया था। इस फैसले के बाद अभिनेता ने अपना नाम जयम रवि से रवि मोहन कर लिया था, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम भी बदल दिया था और कहा था कि उनकी जिंदगी का नया अध्याय शुरू हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *