आरडी बर्मन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
संगीत प्रेमी एक एतिहासिक इमारत को बचाने के लिए एक साथ आ रहे हैं। यह इमारत कोई और नहीं बल्कि कोलकाता में मौजूद महान संगीतकार एसडी बर्मन और आरडी बर्मन का बचपन का घर है। यह घर कोलकाता के 36/1 साउथ एंड पार्क में मौजूद है। इस इमारत की उपेक्षा हो रही है। फैंस अब अधिकारियों से गुजारिश कर रहे हैं कि इस घर को म्यूजियम में बदल दिया जाए।

Trending Videos