Re-Release Films: ‘सनम तेरी कसम’ से लेकर ‘घिल्ली’ तक री-रिलीज हुईं फिल्में, जानें किसने की सबसे ज्यादा कमाई

Re-Release Films: ‘सनम तेरी कसम’ से लेकर ‘घिल्ली’ तक री-रिलीज हुईं फिल्में, जानें किसने की सबसे ज्यादा कमाई



बीते कुछ वक्त से सिनेमाघरों में पुरानी फिल्मों को री-रिलीज करने का सिलसिला चल पड़ा है। इस लिस्ट में अब नमस्ते लंदन का नाम भी जुड़ गया है। वहीं आज आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो अब तक री-रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्में बन चुकी हैं।

 




Trending Videos

India highest grossing re release films tumbbad ghilli sanam teri kasam namaste london ye jawani hai deewani

2 of 7

सनम तेरी कसम
– फोटो : इंस्टाग्राम@harshvardhanrane


सनम तेरी कसम

हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ पिछले महीने दोबारा रिलीज हुई। इस फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला और इसने 41 करोड़ रुपये की कमाई की। इसकी सफलता को देखकर कई निर्माता अपनी पुरानी फिल्मों को फिर से रिलीज करने की सोच रहे हैं।


India highest grossing re release films tumbbad ghilli sanam teri kasam namaste london ye jawani hai deewani

3 of 7

तुम्बाड
– फोटो : इंस्टाग्राम@shah_sohum


तुम्बाड

सोहुम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ साल 2018 में रिलीज हुई थी। उस वक्त यह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी, लेकिन 2024 में री-रिलीज होने के बाद इसने 20 करोड़ रुपये कमाए। इसने अपनी पहली रिलीज से भी ज्यादा कमाई कर सबको हैरान कर दिया।


India highest grossing re release films tumbbad ghilli sanam teri kasam namaste london ye jawani hai deewani

4 of 7

घिल्ली
– फोटो : सोशल मीडिया


घिल्ली

2004 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘घिल्ली’ के हिंदी वर्जन को दोबारा सिनेमाघरों में उतारा गया। दलपति विजय की इस फिल्म ने पहले दिन और वीकेंड पर शानदार कमाई की और कुल 24.25 करोड़ रुपये जुटाए।


India highest grossing re release films tumbbad ghilli sanam teri kasam namaste london ye jawani hai deewani

5 of 7

ये जवानी है दीवानी
– फोटो : सोशल मीडिया


ये जवानी है दीवानी

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ 2013 में सुपरहिट रही थी। री-रिलीज के बाद भी लोगों ने इसे खूब प्यार दिया और यह फिल्म एक हफ्ते में 25 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *