{“_id”:”686ad1067407e4510f0bcea8″,”slug”:”rishab-shetty-birthday-south-movies-known-actor-and-director-career-2025-07-07″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rishab Shetty: क्लैप बॉय से बने एक्टर-डायरेक्टर, कांतारा ने देश भर में किया मशहूर; ऋषभ शेट्टी से जुड़े किस्से”,”category”:{“title”:”South Cinema”,”title_hn”:”साउथ सिनेमा”,”slug”:”south-cinema”}}
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Mon, 07 Jul 2025 07:38 AM IST
Rishab Shetty Birthday: मेगा बजट फिल्मों के जमाने में कम बजट में ‘कांतारा’ मूवी बनाकर साउथ डायरेक्टर, एक्टर ऋषभ शेट्टी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। इन दिनों वह इसके पार्ट 2 पर काम कर रहे हैं। आज ऋषभ शेट्टी का जन्मदिन ((7 जुलाई 1983) है। जानिए, उनके करियर से जुड़े कुछ किस्से।
साल 2022 में कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ पैन इंडिया रिलीज हुई। लोक कथा को आधार बनाकर ग्रामीण परिवेश की इस कहानी ने देश भर के दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। इस फिल्म को बनाने वाले निर्देशक ऋषभ शेट्टी हैं, जिन्होंने मुख्य किरदार भी फिल्म में निभाया। आज इसी उम्दा डायरेक्टर, एक्टर का जन्मदिन है। इस मौके पर जानिए ऋषभ शेट्टी की करियर जर्नी से जुड़ी बातें।
Trending Videos
पानी बेचने से लेकर रियल एस्टेट तक में किया काम
मेंग्लुरु शहर में जन्मे ऋषभ शेट्टी ने बी.कॉम की पढ़ाई बेंग्लुरु से की, इस दौरान उन्होंने थिएटर करना शुरू किया। थिएटर में ऋषभ के काम को पसंद किया गया। इस बात ने उन्हें एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मोटिवेट किया। मगर यह राह आसान नहीं थी, वह एक मिडिल क्लास परिवार से आते थे। परिवार पर बोझ नहीं बनना चाहते थे तो ऋषभ ने अपना खर्च निकालने के लिए पानी की बोतलें बेचीं। रियल एस्टेट और होटल में काम किया। इन्हीं कामों के साथ फिल्म डायरेक्शन में डिप्लोमा हासिल किया।