Site icon bollywoodclick.com

Riteish Deshmukh: डांसर की मौत के बाद रुकी रितेश की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग, पुलिस कर रही मामले की जांच

Riteish Deshmukh: डांसर की मौत के बाद रुकी रितेश की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग, पुलिस कर रही मामले की जांच


अभिनेता रितेश देशमुख की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होने के बाद फिल्म की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है। दरअसल, शूटिंग के दौरान कौरियोग्राफी टीम से जुड़े एक सदस्य की मौत हो गई थी। इस दुखद खबर के बाद पूरी टीम सदमे में है। अब फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है। मौत से पहले डांसर दो दिन पहले सतारा में लापता हो गया था।

Trending Videos

नदी में बह गया था सौरभ

मृतक डांसर की पहचान सौरभ शर्मा के रूप में हुई थी। उसका शव गुरुवार सुबह 24 अप्रैल को मिला। यह घटना 2 दिन पहले सतारा जिले में कृष्णा और वेन्ना नदियों के संगम पर स्थित संगम महुली गांव में हुई थी। यहां रितेश की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की शूटिंग हो रही थी। डेड बॉबी मिलने के बाद अब सतारा पुलिस में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी है।

यह खबर भी पढ़ें: Jewel Thief Movie Review: नेटफ्लिक्स पर अब देखिए सैफ की ‘नादानियां’, करोड़ों की लागत से बनी दो कौड़ी की फिल्म

रितेश देशमुख के प्रोडक्शन हाउस ने जारी किया था बयान

इससे पहले रितेश देशमुख के प्रोडक्शन हाउस मुंबई फिल्म कंपनी ने सौरभ शर्मा के डूबने की दुखद घटना के बारे में एक बयान जारी किया था। हालांकि उन्होंने उनकी मौत के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन पोस्ट में उल्लेख किया गया कि रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, रेमो डिसूजा और टीम के अन्य सदस्य खबर मिलते ही नदी के किनारे पहुंचे।

 

यह खबर भी पढ़ें: Fawad Khan: पहली फिल्म के लिए मिला अवॉर्ड, फिर लगा बैन; अब 9 साल बाद अटक गया फवाद का बॉलीवुड में कमबैक

रितेश देशमुख कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन

मराठी और हिंदी में बन रही फिल्म ‘राजा शिवाजी’ महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। इसका निर्देशन रितेश देशमुख कर रहे हैं, जो इसमें मुख्य भूमिका में भी हैं। फिल्म में भाग्यश्री भी अहम भूमिका में हैं।



Exit mobile version