क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ नाम जुड़ने के बाद से आरजे महवश लगातार किसी न किसी बहाने से चर्चाओं में बनी रहती हैं। महवश को अक्सर चहल के चलते ट्रोल भी किया जाता है। हालांकि, पिछले दिनों महवश ने ट्रोलर्स को काफी तगड़ा जवाब दिया था। लेकिन अब आरजे महवश एक वीडियो वायरल है, जिसके बाद वो एक बार फिर नेटिजंस के इशारे पर आ गई हैं।
टैग लगी हुई ड्रेस पहने निकलीं महवश
एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ है कि नेटिजंस को आरजे महवश को ट्रोल करने का मौका मिल गया। दरअसल, आरजे महवश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में महवश लाइट येलो कलर की एक समरी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस दौरान महवश पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं और उन्होंने पैप्स को पोज भी दिए। लेकिन इसी बीच नेटिजंस ने महवश के वीडियो में कुछ ऐसा नोटिस कर लिया, जिसके चलते वो नेटिजंस के इशारे आ गईं। दरअसल, महवश अपनी इस ड्रेस का टैग निकालना भूल गईं और टैग लगे-लगे ही वो ड्रेस पहनकर बाहर निकल गईं और पैप्स के सामने आ गईं। इसके बाद महवश को यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
यूजर्स को याद आए चहल
महवश का वीडियो सामने आते ही यूजर्स ने ड्रेस में लगा उनका टैग नोटिस कर लिया और उन्हें निशाने पर ले लिया। एक यूजर ने इसको लेकर वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘युजी भाई को टैग निकालने के लिए बोलना था।’ जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘टैग तो निकाल लेतीं बहन। क्या तुम बाहर निकलने से पहले शीशा नहीं देखती हो।’
एक यूजर ने लिखा, ‘अरे ड्रेस का टैग तो निकाल देता कोई।’
एक ने लिखा, ‘टैग तो निकालना भूल गई थी क्या?’
अन्य यूजर ने लिखा, ‘टैग कौन तोड़ेगा कपड़ों का?’
यह खबर भी पढ़ेंः RJ Mahvash: ‘यूजी भाई ने इसका करियर बना…’, वीडियो शेयर कर महवश ने दिया ट्रोलर्स को जवाब, चहल ने किया ऐसा कमेंट
चहल से जुड़ रहा महवश का नाम
आरजे महवश का नाम पिछले काफी वक्त से क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ा जा रहा है। महवश को कई बार आईपीएल में चहल को सपोर्ट करते भी देखा गया। इस दौरान दोनों एकसाथ भी कई बार नजर आए। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी खुले तौर पर अपने रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया है।