सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मॉडल आरजे महवश इंटरनेट पर अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। उन्हें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को लेकर भी प्रतिक्रियाएं देते देखा जाता है। इसी वजह से नेटिंजस उन्हें चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड की संज्ञा देते हैं। हाल ही में महवश ने एक पोस्ट किया है, जिसमें में वो बारिश के मौसम में साइकिल और पैदल चलने वालों लोगों को लेकर चिंता जताती दिख रही हैं। आइए जानते हैं महवश ने क्या कहा।
गाने पर झूमती दिखीं महवश
आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है। इसमें महवश अपनी कार में बैठी दिखाई दे रही हैं और ‘केसरिया तेरा इश्क’ गाने पर झूमती हुईं दिख रही हैं। इस वीडियो में मॉडल एक मल्टी कलर की टॉप पहने दिख रही हैं और उसके ऊपर यलो कलर का कोट पहन रखा है, जो उनके लुक चार चांद लगा रहा है।
कार चालकों को किया आगाह
इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यार बारिश में जब गाड़ी चलाया करो, तो साइकिल-बाइक और पैदल चलने वालों को हॉर्न मत मारा करो। खुद तो तुम कार में हो पर वो लोग बारिश में भीगते बाइक-साइकिल पे जा रहे हैं, थोड़ा ख्याल किया करो। सड़क तुम्हारे पापा ने नहीं बनाई है। दो मिनट देरी से एक दिन पहुंचोगे, तो कुछ हो नहीं जाएगा।’
यह खबर भी पढ़ें: Vicky Kaushal: एक्टिंग के मामले में पति को सलाह देती हैं कैटरीना लेकिन नहीं करती ये काम, विक्की का खुलासा
चहल से जोड़ा जाता है रिश्ता
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का जबसे कोरियोग्राफर धनश्री से तलाक हुआ, इसी के बाद क्रिकेटर और आरजे महवश को साथ देखा जाना लगा। हालांकि, दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं। आईपीएल 2025 के दौरान महवश को चहल की टीम का खूब सपोर्ट करते देखा गया था। इतना ही नहीं दोनों को डिनर डेट पर भी देखा गया था। इस कारण यूजर्स इन्हें गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड कहते हैं, लेकिन आपको बताते चलें कि इन्होंने अपना रिश्ता स्वीकार नहीं किया है।