{“_id”:”67b96694abba347f030e30ca”,”slug”:”roshni-walia-shares-accident-experience-after-after-dress-gets-stuck-in-bike-tyre-and-chain-2025-02-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Roshni Walia: मैं बहुत दर्द में हूं…, अभिनेत्री रोशनी वालिया हुईं चोटिल; साझा किया हादसे का डरावना अनुभव”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
रोशनी वालिया हुईं चोटिल – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अभिनेत्री रोशनी वालिया की जांघ में हाल ही में चोट लग गई थी। अब उन्होंने अपनी हेल्थ अपडेट साझा की है। दरअसल, उनकी ड्रेस बाइक के टायर और चेन में फंस गई थी, जिसकी वजह से वह चोटिल हो गईं। अब उन्होंने अपनी चोट की एक तस्वीर साझा करते हुए अपनी हालत के बारे में जानकारी शेयर की है।
Trending Videos
रोशनी ने लिखा- ‘मैं बहुत दर्द में हूं…’
अभिनेत्री ने अपने स्नैपचैट पर एक लंबा नोट लिखा और अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारों, एक छोटी सी अपडेट है मैं अभी बहुत दर्द में हूं और मुझे पता है कि आप में से कई लोग पूछ रहे हैं कि मुझे यह निशान कैसे मिला। मेरी ड्रेस बाइक के टायर और चेन में फंस गई और यह मेरे पैर में उलझ गई और फट गई। यह वाकई डरावना अनुभव था। कृपया सावधान रहें और बाइक पर ढीले कपड़े पहनने से बचें! मैं बहुत संघर्ष कर रही हूं, लेकिन मैं आभारी हूं कि कुछ भी बुरा नहीं हुआ। आप सभी से प्यार करती हूं और जांच करने के लिए धन्यवाद। सुरक्षित रहें!”
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी जांघ की चोट की एक तस्वीर भी शेयर की। इसके साथ उन्होंने एक रोने वाली इमोजी भी जोड़ी। इस तस्वीर में वह अपनी चोट दिखाते हुए नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री ने टीवी धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’ में अजब्दे का किरदार निभाकर शोहरत हासिल की। उनके आगामी कार्यों की बात करें तो वह अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगी। इससे पहले ‘सन ऑफ सरदार 2’ के यूके शेड्यूल के दौरान रोशनी ने अजय देवगन के साथ तस्वीर साझा की और एक भावनात्मक कैप्शन लिखा, , “आप अपनी विनम्रता और दयालुता से मुझे वास्तव में आश्चर्यचकित करते हैं अजय सर। आपके पास एक अविश्वसनीय आभा है जो लोगों को अपनी ओर खींचती है। जितना अधिक समय मैं आपके साथ बिताती हूं, उतना ही मुझे एहसास होता है कि मैं आपसे कितना कुछ सीख सकती हूं और ऐसा लगता है कि सीखना कभी खत्म नहीं होगा। आपका अनुभव और ज्ञान शब्दों से परे है।” इसके अलावा रोशनी ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’, ‘बालिका वधू’, ‘देवों के देव…महादेव’,, ‘ये वादा रहा’ और ‘तारा फ्रॉम सातारा’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं।