1 of 8
रोशन एंड्रयूज
– फोटो : अमर उजाला

2 of 8
मुंबई पुलिस
– फोटो : यूट्यूब
मुंबई पुलिस

3 of 8
उदयनानु थारम
– फोटो : यूट्यूब
उदयनानु थारम
यह फिल्म एक निर्देशक के संघर्ष की कहानी है, जिसे अपने करियर और व्यक्तिगत जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म में उसकी कड़ी मेहनत और दर्दनाक यात्रा को खूबसूरती से दिखाया गया है। दर्शकों ने इस फिल्म को भी काफी पसंद किया था। साल 2005 में आई इस फिल्म को आईएमडीबी पर 7.9 की रेटिंग मिली है।

4 of 8
इविदम स्वर्गमानु
– फोटो : यूट्यूब
इविदम स्वर्गमानु
इविदम स्वर्गमानु एक किसान परिवार की कहानी है जो भूमि माफिया से लड़ते हुए अपनी जमीन की रक्षा करता है। इस फिल्म के जरिए रोशन ने समाजिक मुद्दे को उठाने की कोशिश की थी। फिल्म को आईएमडीबी पर 7.2 की रेटिंग दी गई।

5 of 8
सैल्यूट
– फोटो : यूट्यूब
सैल्यूट
सैल्यूट एक पुलिस अधिकारी अरविंद करुणाकरण की कहानी है जो एक पुराने मामले से परेशान है। इस फिल्म में उसका संघर्ष दिखाया गया है, जिसमें वह सच्चाई से पर्दा उठाने के लिए खुद को खतरे में डाल देता है। फिल्म को आईएमडीबी पर 7.0 की रेटिंग मिली है।