Rowdy Rathore 2: ‘राउडी राठौर 2’ से जुड़ी अपडेट आई सामने, प्रशंसकों को करना पड़ सकता है इंतजार

Rowdy Rathore 2: ‘राउडी राठौर 2’ से जुड़ी अपडेट आई सामने, प्रशंसकों को करना पड़ सकता है इंतजार



राउडी राठौर
– फोटो : यूट्यूब

विस्तार


अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका वाली राउडी राठौर 2012 में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। पिछले कुछ दिनों से ‘राउडी राठौर 2’ सुर्खियों में बना हुआ है। प्रशंसकों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। हालांकि, अब तक इससे जुड़ी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आई है। 

Trending Videos

इन सितारों के नाम रहे चर्चा में

फिल्म के लीड रोल के लिए अक्षय कुमार, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और टाइगर श्रॉफ जैसे नाम कई बार सामने आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली और उनकी टीम स्क्रिप्टिंग स्टेज में हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स ने अभी तक कास्ट को फाइनल नहीं किया है।

Year Ender 2024: इस साल इन साउथ फिल्मों ने मचाया धमाल, अगर नहीं देखी हैं तो आज ही लिस्ट में करें शामिल

ये साउथ निर्देशक कर सकते हैं फिल्म का निर्देशन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा था कि संजय लीला भंसाली ने राउडी राठौर 2 की स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए कन्नड़ फिल्म निर्देशक प्रेम को साइन किया है। हालांकि, नई रिपोर्ट के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि संजय लीला भंसाली ने अभी तक किसी को इसके निर्देशन के लिए फाइनल नहीं किया है।

Triptii Dimri: क्या रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग तृप्ति मना रही हैं छुट्टियां? एक जैसी वीडियो सोशल मीडिया पर की पोस्ट

 

क्या अक्षय कुमार करेंगे वापसी?

कुछ सूत्रों का कहना है कि अभी फिल्म की स्क्रीप्ट पर काम चल रहा है, लेकिन लोगों के मन में अक्षय कुमार को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या वह इसका हिस्सा हो सकते हैं। सूत्र ने आगे बताया, “हमें सही समय पर पता चल जाएगा। हो सकता है कि अक्षय कुमार, कोई नया हीरो या कौन जानता है, दो-हीरो वाली फिल्म भी हो।” वहीं, एक नई रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि “ऐसे कई नाम हैं जो इस मेगा प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *