Site icon bollywoodclick.com

RRR: ऑस्कर की नई कैटेगरी ‘बेस्ट स्टंट डिजाइन’ की घोषणा में दिखा आरआरआर का जलवा, राजामौली ने जताई खुशी

RRR: ऑस्कर की नई कैटेगरी ‘बेस्ट स्टंट डिजाइन’ की घोषणा में दिखा आरआरआर का जलवा, राजामौली ने जताई खुशी


हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने एक बार फिर ऑस्कर में अपना दबदबा दिखाया है। फिल्म के एक फाइट सीन को ऑस्कर की नई कैटेगरी की घोषणा पोस्ट में जगह मिली है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने ऑस्कर के लिए एक नए कैटेगरी का अनाउंसमेंट किया है। जिसमें आधिकारिक तौर पर बेस्ट स्टंट डिजाइन के लिए एक नई कैटेगरी का एलान हुआ है। यह नई कैटेगरी 2027 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए 2028 में होने वाले 100वें एकेडमी अवार्ड्स में शुरू होगी। 

Trending Videos

राम चरण का बाघ से फाइट का सीन हुआ शामिल

अपनी इस नई कैटेगरी की घोषणा करते हुए एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन फिल्मों के स्टंट सीन की तस्वीरें साझा की हैं। इनमें एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ के भी स्टंट सीन की एक तस्वीर शामिल है। आरआरआर के उस सीन को शामिल किया गया है जिसमें अभिनेता राम चरण बाघ से लड़ाई लड़ते हुए बाघ की ओर छलांग लगा रहे हैं। इस सीन में राम चरण बाघ की ओर हवा में उड़ते नजर आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ को 2023 के ऑस्कर में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था।

 

 

टॉम क्रूज और मिशेल योह की फिल्मों के सीन भी शामिल

आरआरआर के इस सीन के साथ जिन दो अन्य दृष्यों को शामिल किया गया है। उनमें मिशेल योह स्टारर 2022 में आई मल्टीवर्स सागा ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ का एक दृष्य शामिल है। जबकि तीसरी तस्वीर टॉम क्रूज की 2011 में आई ‘मिशन इम्पॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल’ से ली गई है। जिसमें टॉम क्रूज के एथन हंट को दुबई के बुर्ज खलीफा पर चढ़ते हुए दिखाया गया है।

यह खबर भी पढ़ें: Priyanka Chopra: ‘कृष 4’ से बॉलीवुड में दमदार वापसी करने जा रहीं प्रियंका चोपड़ा, रिपोर्ट में किया गया दावा

एसएस राजामौली ने जताई खुशी

आरआरआर के सीन को एकेडमी की पोस्ट में जगह मिलने पर फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली ने भी खुशी जताई है। राजामौली ने इस पोस्ट को री-शेयर करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “आखिरकार, 100 साल के इंतजार के बाद 2027 में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए नए ऑस्कर स्टंट डिजाइन कैटेगरी के लिए उत्साहित हूं। इस ऐतिहासिक कदम के लिए डेविड लीच, क्रिस ओ’हारा और स्टंट कम्यूनिटी को बहुत-बहुत धन्यवाद। स्टंट वर्क की मेहनत और ताकत का सम्मान करने के लिए एकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर और प्रेसिडेंट जेनेट यांग का भी बहुत-बहुत आभार। आरआरआर के एक्शन विजुअल को घोषणा में देखकर काफी रोमांचित हूं।”

 

यह खबर भी पढ़ें: Khauf: ‘जो दिखता है वो जरूरी नहीं सच हो’, किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे चुम दरांग-रजत कपूर की हॉरर सीरीज ‘खौफ’

 

2022 में आई थी आरआरआर

साल 2022 में रिलीज हुई एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में जूनियर एनटीआर और राम चरण प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी गेस्ट रोल किया था।



Exit mobile version