पिछले कुछ दिन टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के लिए तनाव भरे रहे, उनके सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर आग लगी, सेट को बहुत नुकसान पहुंचा। इस आग को लेकर प्रोडक्शन का बयान भी आया कि सेट पर लगी आग में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। रुपाली भी अपने सीरियल के मेकर्स संग खड़ी नजर आईं। एक बार फिर से उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में आग की घटना, उसे किस तरह से संभाला गया और सीरियल काे लेकर आगे की क्या प्लानिंग है, इस पर कई सारी बातें साझा की हैं।
रुपाली ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में रुपाली गांगुली लिखती हैं, ‘इस मुश्किल घड़ी में आपकी प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और प्यार के लिए शुक्रिया।सीरियल ‘अनुपमा’ का सेट में लिए दूसरे घर की तरह है, वह सेट मेरी कर्मभूमि है, मेरे लिए एक मंदिर की तरह है। वह सेट अभी भी खड़ा है, टूटा नहीं है। हम सब इसके लिए ईश्वर के प्रति बहुत आभारी हैं। सेट पर लगी आग में किसी को नुकसान नहीं हुआ। यहां तक की सेट पर मौजूद रहने वाले डॉग तक सुरक्षित हैं।’ बताते चलें कि अनुपमा के सेट पर अक्सर ही रुपाली को स्ट्रीट डॉग के साथ देखा जाता है, वह एक डॉग लवर हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Rupali Ganguly (@rupaliganguly)
प्रोड्यूसर राजन शाही-टीम ने किया इंस्पायर
रुपाली गांगुली सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही का जिक्र भी करती हैं। वह कहती हैं, ‘ राजन जी हमें कहते आए हैं कि जो चीज चली गई है, उसे फिर से बनाया जा सकता है। बस यह बात मायने रखती है कि कई जिंदगियां बच गई हैं।’ वह आगे कहती हैं, ‘हमारी टीम और ‘अनुपमा’ शो के क्रू मेंबर्स शूटिंग को एक दिन के लिए भी रुकने नहीं देते हैं, इसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए। चैनल भी हमारे साथ मजबूती से खड़ा है, इसके लिए भी शुक्रिया। आखिर में यही कहूंगी, ‘जैसे अनुपमा एक फिनिक्स बर्ड की तरह अपनी राख से उठती है, वैसे ही हम भी उठेंगे।’
बताते चलें कि फिनिक्स ब्रिटिश लोक कथाओं में एक मिथकीय पक्षी है। जब फिनिक्स मरता है, उसके शरीर में आग लगती है और वह राख हो जाता है, फिर उसी राख से एक नए फिनिक्स का जन्म होता है।
ये खबर भी पढ़ें: Fire On Anupama Set: ‘अनुपमा’ से पहले इन फिल्मों और टीवी शोज के सेट पर हुए हादसे, क्रू मेंबर्स की जान तक गई
टीआरपी में टॉप पर रहता है अनुपमा शो
रुपाली गांगुली का सीरियल ‘अनुपमा’ टीवी का सबसे चर्चित शो है। यह टीआरपी चार्ट में भी टॉप पर बना रहता है। हालिया टीआरपी लिस्ट में भी अनुपमा ने टॉप पर ही जगह बनाई।