Site icon bollywoodclick.com

Rupali Ganguly: रुपाली बोली-‘टीवी की दुनिया ने हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया’, एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को सराहा

Rupali Ganguly: रुपाली बोली-‘टीवी की दुनिया ने हमेशा महिलाओं को सम्मान दिया’, एक्ट्रेस ने शाहरुख खान को सराहा


रूपाली गांगुली लगभग पांच साल से सीरियल ‘अनुपमा’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह सीरियल आम महिलाओं की समस्याओं को भी अपनी कहानी के जरिए दिखाता है। साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का संदेश भी देता है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रुपाली गांगुली ने अपने टीवी सीरियल में काम करने के अनुभव, यहां के माहौल के बारे में बात की। 

Trending Videos

टीवी के लोगों ने हमेशा सम्मान दिया 

हाल ही में जूम को दिए गए इंटरव्यू में रुपाली गांगुली कहती हैं, ‘टीवी जैसी कोई और इंडस्ट्री हो ही नहीं सकती है। यह एक अच्छी जगह है। यहां आपको काबिलियत पर काम मिलता है। मैं आज भी ऑडिशन देती हूं। लेकिन इस इंडस्ट्री ने महिलाओं को बहुत सम्मान दिया है। महिला कलाकारों को यहां रानियों की तरफ ट्रीट किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: Anupamaa: ‘अनुपमा’ में हुई मनीष गोयल की एंट्री, रूपाली गांगुली के शो में निभाएंगे अहम भूमिका, तस्वीरें वायरल

शाहरुख खान के प्रयास को सराहा

रुपाली गांगुली ने इंटरव्यू में शाहरुख खान की भी तारीफ की। वह कहती हैं, ‘शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों में हीरोइन का नाम खुद से पहले दिन की एक अच्छी पहल की है। यह एक बड़ा बदलाव है। मैं भी फिल्मी बैकग्राउंड से आती हूं। मेरे पिता वूमेन सेंट्रिक फिल्में बनाते थे। अब मैं भी टीवी पर ‘अनुपमा’ जैसा बेहतरीन सीरियल कर रही हूं।’ 

ये खबर भी पढ़ें: Rupali Ganguly: वेट इश्यू पर सुम्बुल तौकीर को सपोर्ट करती दिखीं रुपाली, एक्ट्रेस भी रही हैं ट्रोलिंग का शिकार

फिल्मों के बुरे अनुभव भी बताए 

टीवी की तारीफ करने के अलावा रुपाली गांगुली ने यह भी बताया कि उन्होंने फिल्मों में काम करना क्यों छोड़ा। वह बताती हैं, ‘कई लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना किया है। आज तो महिलाएं इस बारे में बात कर रही हैं, उस वक्त बात नहीं होती थी। यही बड़ी वजह रही कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया। तब समझ भी नहीं थी इतनी लेकिन आज कल महिलाएं काफी अवेयर हो चुकी हैं।’ 

Exit mobile version