Sai Pallavi: कौन हैं साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी, निभाएंगी ‘रामायण’ में माता सीता का किरदार

Sai Pallavi: कौन हैं साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी, निभाएंगी ‘रामायण’ में माता सीता का किरदार



साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर और टैलेंटेड अभिनेत्री हैं। नेचुरल ब्यूटी के नाम से मशहूर साई पल्लवी एक डॉक्टर भी हैं, लेकिन उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाया। आइए जानते हैं उनके बारे में कई दिलचस्प बातें…

 




Trending Videos

Ramayana Movie Who is South Actress Sai Pallavi Played Role of Sita Know All Details in Hindi

साई पल्लवी
– फोटो : इंस्टाग्राम@saipallavi.senthamara


साई पल्लवी की पर्सनल लाइफ 

साई पल्लवी का जन्म 9 मई 1992 को तमिलनाडु के कोटागिरी में एक बडगा परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम सेंथमारई कन्नन और मां का नाम राधा कन्नन है। उनकी छोटी बहन पूजा कन्नन भी एक अभिनेत्री हैं। साई ने अपनी स्कूली शिक्षा कोयंबटूर के एविला कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की और 2016 में त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। हालांकि, उन्होंने डॉक्टर के रूप में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया और अभिनय को अपने करियर के रूप में चुना।


Ramayana Movie Who is South Actress Sai Pallavi Played Role of Sita Know All Details in Hindi

साई पल्लवी
– फोटो : इंस्टाग्राम@saipallavi.senthamara


साई की पहचान

साई अपनी सादगी और निजी जिंदगी को निजी रखने के लिए जानी जाती हैं। कुछ समय पहले उनकी बहन पूजा की शादी में वे शामिल हुईं, जहां उन्होंने डांस किया और उनकी सादगी की खूब तारीफ हुई। इस दौरान वे इमोशनल भी हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी डेटिंग की अफवाहें भी चर्चा में रही हैं, जिसमें कहा गया कि वे एक शादीशुदा एक्टर को डेट कर रही हैं, लेकिन साई ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। वे सोशल मीडिया पर प्रकृति से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और आध्यात्मिकता की ओर झुकाव रखती हैं।


Ramayana Movie Who is South Actress Sai Pallavi Played Role of Sita Know All Details in Hindi

साई पल्लवी
– फोटो : इंस्टाग्राम@saipallavi.senthamara


साई का करियर

साई पल्लवी एक मशहूर साउथ इंडियन अभिनेत्री और डांसर हैं, जो तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने 2015 में मलयालम फिल्म “प्रेमम” से डेब्यू किया, जिसमें उनकी एक्टिंग को बहुत सराहना मिली। इसके बाद “फिदा” और “काली” जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने उन्हें दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स दिलाए। उनकी हालिया फिल्म “अमरन” बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, जिसने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। उनकी फिल्म “थंडेल” 7 फरवरी 2025 को रिलीज हुई, जिसमें वे नागा चैतन्य के साथ नजर आईं। नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म “रामायण” में साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाने जा रही हैं।


Ramayana Movie Who is South Actress Sai Pallavi Played Role of Sita Know All Details in Hindi

साई पल्लवी
– फोटो : इंस्टाग्राम@saipallavi.senthamara


माता सीता के किरदार में साई

साई जल्द ही नितेश तिवारी की फिल्म “रामायण” में माता सीता का किरदार निभाएंगी, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम और यश रावण की भूमिका में होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म रामायण का पहला भाग 2027 में रिलीज होगा और इसका दूसरा भाग 2027 को रिलीज किया जाएगा। साई की नेटवर्थ लगभग 29 करोड़ रुपये है और वे फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी कमाई करती हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *