Saif Ali Khan: ‘एक काम करो हमारे बेडरूम में आ जाओ’, पैप्स पर भड़के सैफ तो हुए ट्रोल; यूजर बोला- आया तो था एक

Saif Ali Khan: ‘एक काम करो हमारे बेडरूम में आ जाओ’, पैप्स पर भड़के सैफ तो हुए ट्रोल; यूजर बोला- आया तो था एक



अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘ज्वेलथीफ द हाइस्ट बिगिन्स’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को क्रिटिक्स से खास तवज्जो नहीं मिली है। दर्शकों पर भी फिल्म का जादू नहीं चला। इस बीच सैफ अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पैपराजी पर भड़कते नजर आ रहे हैं।




Trending Videos

Jewel Thief actor Saif Ali Khan Got Angry On Paparazzi Says come to our bedroom Know netizens reaction

2 of 5

सैफ अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम


पैपराजी पर जताई सैफ ने नाराजगी, करीना मुस्कुराईं

वीडियो में सैफ अली खान और करीना कपूर अपने घर में दाखिल होते नजर आ रहे हैं। इस बीच पैपराजी भी उन्हें फॉलो करने लगते हैं और कपल से पोज देने की गुजारिश करते हैं। पैप्स को अपने पीछे आता देख सैफ अली खान का गुस्सा फूटता है और वे कहते हैं, ‘एक काम करने हमारे बेडरूम में आ जाओ’। यह सुन करीना कपूर मुस्कुराने लगती हैं। 


Jewel Thief actor Saif Ali Khan Got Angry On Paparazzi Says come to our bedroom Know netizens reaction

3 of 5

सैफ अली खान
– फोटो : ANI


पुराना वीडियो फिर से हुआ वायरल

स्पष्ट कर दें कि सैफ और करीना का यह पुराना वीडियो है, जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पर यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है। वीडियो यह सैफ अली खान पर उनके आवास पर हुए चाकू से हमले की घटना से पहले का है। मगर, यूजर्स इस घटना से जोड़ते हुए कमेंट कर रहे हैं।

 


Jewel Thief actor Saif Ali Khan Got Angry On Paparazzi Says come to our bedroom Know netizens reaction

4 of 5

पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए सैफ अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@actorsaifalikhan



Jewel Thief actor Saif Ali Khan Got Angry On Paparazzi Says come to our bedroom Know netizens reaction

5 of 5

सैफ अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम


सैफ के सपोर्ट में आए फैंस

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बेडरूम में पहले से ही बांग्लादेशी होगा’। वहीं सैफ अली खान के फैंस उनका बचाव करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बस कहने की देर है, ये लोग बेडरूम तक भी आ जाएंगे’। एक यूजर ने लिखा, ‘इनका वश चले तो ये बाथरूम तक पहुंच जाएंगे’। वहीं, कुछ यूजर्स सैफ को सीख दे रहे हैं और कह रहे हैं, ‘मीडिया और पैपराजी का सम्मान करना सीखिए’। सैफ की फिल्म ‘ज्वेलथीफ’ की बात करें तो यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। 

यह खबर भी पढ़ें:

Kajol: क्यों फिल्ममेकर्स चाहते हैं काजोल फिल्म के सेट पर गिर जाए? अभिनेत्री ने खुद साझा की असल वजह




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *