1 of 1
सैफ अली खान डबिंग स्टूडियो के बाहर हुए स्पॉट
– फोटो : इंस्टाग्राम
खुद पर हुए हमले के 29 दिनों बाद अभिनेता सैफ अली खान लगता है काम पर लौट आए हैं। अभिनेता को शुक्रवार को डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह एक दम फिट नजर आए। सैफ ने स्टूडियो में जाने के लिए खुद को कुर्ता पाजामा और काले चश्में में स्टाइल किया था। अभिनेता पर हुए हमले की जांच अभी भी चल रही है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है।
सैफ के जिम्मे कुल नौ फिल्में
अभिनेता सैफ अली खान के आगामी फिल्मों की बात करें तो उनके पास हिंदी से लेकर साउथ तक कुल नौ फिल्में हैं। बॉलीवुड में अभिनेता के पास ‘गो गोवा गॉन 2’, ‘रेस 4’, ‘शूटआउट एट भायखला’, ‘ज्वेल थीफ’ और प्रियदर्शन के साथ प्रोजेक्ट शामिल है।
यह खबर भी पढ़ें: Anthony Mackie: कौन हैं नए कैप्टन अमेरिका एंथनी मैकी? क्या है स्टीव रोजर्स से कनेक्शन
साउथ की इन फिल्मों में आएंगे नजर
बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा सैफ अली खान के पास साउथ की भी कई फिल्में हैं। उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर साउथ की फिल्म ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर के साथ देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है। अभिनेता के साउथ की फिल्मों की बात करें तो वह साउथ ‘देवरा पार्ट 2’, ‘स्पिरिट’ और ‘क्लिक शंकर’ में नजर आएंगे।
यह खबर भी पढ़ें: Chhaava Movie Review:आज रिलीज हुई है विक्की कौशल की छावा, आपको जाना चाहिए या नहीं यहां पढ़ें रिव्यू
कब और कैसे हुआ सैफ पर हमला?
सैफ अली खान पर 15 जनवरी की देर रात हमला हुआ। उनके घर में एक अनजान शख्स चोरी के इरादे से घुसा, विरोध करने पर उसने अभिनेता पर चाकू से कई वार कर दिए। हमले में लहूलुहान अभिनेता लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां पर उनका इलाज हुआ। इस मामले में बांग्लादेश के निवासी आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज से फेस रिकॉग्निशन भी करवाया।