सैफ पर हमला करने वाला आरोपी
– फोटो : PTI
विस्तार
चोरी करने से पहले चोर को पता नहीं था कि यह सैफ अली खान का घर है। चोर ने सैफ के घर को बेतरतीब ढंग से चुना। वह बस किसी अमीर से चोरी करना चाहता था और लूट के पैसे लेकर बांग्लादेश भाग जाना चाहता था ताकि अपनी बीमार मां की मदद कर सके…ये बयान है उस चोर का, जो पुलिस के हवाले से बताया गया है। वह चोर बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर चोरी करने के इरादे से घुसा और अभिनेता पर लगातार चाकू से कई वार कर दिए। इस मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही हैं, इसमें नए खुलासे होते जा रहे हैं।