1 of 5
सैफ अली खान, परमजीत दहिया
– फोटो : इंस्टाग्राम, एएनआई

2 of 5
शरीफुल इस्लाम (आरोपी), सैफ अली खान
– फोटो : एएनआई, यूट्यूब
फिंगर प्रिंट पर पुलिस ने कही ये बात
#WATCH | Mumbai | On the attack on actor Saif Ali Khan, Addl CP West, Mumbai, Paramjit Dahiya, says, “Whatever fingerprints were collected from the crime scene, we have not received any official report (from CID) of the same as of this date… We have found much oral, physical,… pic.twitter.com/oFEAPs908q
— ANI (@ANI) January 28, 2025

3 of 5
सैफ अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम
पुलिस के पास हैं पर्याप्त साक्ष्य
सैफ अली खान के घर से मिले साक्ष्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास शारीरिक, तकनीकी और मौखिक – तीनों प्रकार के साक्ष्य हैं। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि जांच अधिकारी के बदलाव को लेकर जो अफवाहें फैली थीं वह सही नहीं है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ प्रशासनिक कारणों से किया गया है और इससे किसी तरह की कोई लापरवाही या दूसरी समस्या नहीं जुड़ी है।”

4 of 5
सैफ अली खान
– फोटो : ANI
पुलिस ने दी अस्पताल पहुंचने के समय की सटीक जानकारी
अपर आयुक्त ने हमले के समय की सटीक जानकारी दी, खासकर उस रिपोर्ट को लेकर जो कह रही थी कि सैफ अली खान को अस्पताल में 4:11 बजे लाया गया था। उन्होंने कहा, “लीलावती अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सैफ अली खान को सुबह दो बजकर 47 मिनट पर अस्पताल लाया गया था।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस को इस हमले के बारे में पहले सैफ से नहीं, बल्कि अस्पताल से जानकारी मिली थी।

5 of 5
सैफ अली खान
– फोटो : पीटीआई
पश्चिम बंगाल में पुलिस की टीम कर रही जांच
संबंधित वीडियो