Saif Ali Khan: सैफ अटैक केस में फिंगरप्रिंट मिसमैच होने की खबर? पुलिस ने दी सफाई, जानें क्या बोले अपर आयुक्त

Saif Ali Khan: सैफ अटैक केस में फिंगरप्रिंट मिसमैच होने की खबर? पुलिस ने दी सफाई, जानें क्या बोले अपर आयुक्त



1 of 5

सैफ अली खान, परमजीत दहिया
– फोटो : इंस्टाग्राम, एएनआई




Trending Videos

Saif Ali Khan Attack Case Mumbai Police Gave Update in Press Conference

2 of 5

शरीफुल इस्लाम (आरोपी), सैफ अली खान
– फोटो : एएनआई, यूट्यूब

फिंगर प्रिंट पर पुलिस ने कही ये बात

पुलिस ने हमलावर के उंगलियों के निशान और अन्य साक्ष्यों को लेकर उठे संशय को खारिज किया गया। परमजीत दहिया ने कहा, “जांच में जितने भी उंगलियों के निशान एकत्र किए गए थे, हमें सीआईडी से अभी तक इन पर कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है।”


Saif Ali Khan Attack Case Mumbai Police Gave Update in Press Conference

3 of 5

सैफ अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम

पुलिस के पास हैं पर्याप्त साक्ष्य

सैफ अली खान के घर से मिले साक्ष्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास शारीरिक, तकनीकी और मौखिक – तीनों प्रकार के साक्ष्य हैं। इसके साथ ही पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि जांच अधिकारी के बदलाव को लेकर जो अफवाहें फैली थीं वह सही नहीं है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ प्रशासनिक कारणों से किया गया है और इससे किसी तरह की कोई लापरवाही या दूसरी समस्या नहीं जुड़ी है।”


Saif Ali Khan Attack Case Mumbai Police Gave Update in Press Conference

4 of 5

सैफ अली खान
– फोटो : ANI

पुलिस ने दी अस्पताल पहुंचने के समय की सटीक जानकारी

अपर आयुक्त ने  हमले के समय की सटीक जानकारी दी, खासकर उस रिपोर्ट को लेकर जो कह रही थी कि सैफ अली खान को अस्पताल में 4:11 बजे लाया गया था। उन्होंने कहा, “लीलावती अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि सैफ अली खान को सुबह दो बजकर 47 मिनट पर अस्पताल लाया गया था।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुलिस को इस हमले के बारे में पहले सैफ से नहीं, बल्कि अस्पताल से जानकारी मिली थी।


Saif Ali Khan Attack Case Mumbai Police Gave Update in Press Conference

5 of 5

सैफ अली खान
– फोटो : पीटीआई

पश्चिम बंगाल में पुलिस की टीम कर रही जांच

मुंबई पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि हमलावर बांग्लादेश से भारत में घुसने के बाद कोलकाता में कुछ समय तक रहा था। पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल में जांच कर रही है और वहां से एक महिला का बयान दर्ज किया गया है, जिसका आधार कार्ड संदिग्ध ने सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए इस्तेमाल किया था। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध ने इस महिला का आधार कार्ड अपने रिश्तेदार से लिया, जिसे बाद में सिम कार्ड लेने में उपयोग किया गया। इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति का बयान भी लिया है जो संदिग्ध के परिवार से संबंधित था। वह भी पश्चिम बंगाल में रहता है। पुलिस की जांच से यह स्पष्ट हुआ कि आधार कार्ड का धोखाधड़ी से इस्तेमाल किया गया था और यह सिम कार्ड प्राप्त करने में मददगार साबित हुआ।

संबंधित वीडियो




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *