Site icon bollywoodclick.com

Saif Ali Khan: सैफ को गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास आईं गंभीर चोटें, हाउस हेल्पर को भी चोर ने घोंपा चाकू

Saif Ali Khan: सैफ को गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास आईं गंभीर चोटें, हाउस हेल्पर को भी चोर ने घोंपा चाकू


1 of 5

सैफ अली खान पर हुआ जानवेला हमला
– फोटो : इंस्टाग्राम@actorsaifalikhan

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर गुरुवार 16 जनवरी को सुबह 2 बजे उनके बांद्रा स्थित आवास पर चोरी की कोशिश के दौरान चाकू से हमला किया गया। सैफ को कई चोटें आईं, जिसमें गर्दन पर 10 सेमी का घाव और रीढ़ के पास गहरे घाव शामिल हैं। फिलहाल उनका लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है और बताया जा रहा है कि वह खतरे से बाहर हैं। चोर ने सबसे पहले सैफ की हाउस हेल्पर से हाथापाई की और जब सैफ ने बीच-बचाव किया तो उन्होंने अभिनेता पर हमला किया।




Trending Videos

2 of 5

सैफ अली खान
– फोटो : सोशल मीडिया


3 of 5

सैफ अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम-@saifalikhan_online


4 of 5

सैफ अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम

एफआईआर हुई दर्ज

बांद्रा पुलिस के अनुसार, चोर ने सैफ के घर के नौकर से बहस की, जिसके बाद अभिनेता ने बीच-बचाव किया, जिससे हाथापाई हो गई। हमलावर ने सैफ पर किसी नुकीली चीज से वार करने के बाद मौके से भाग गए, जिसे निकालने के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ी। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है।


5 of 5

सैफ अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम

इतनी आईं चोटें

लीलावती अस्पताल के सीओओ नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को सुबह 3:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें चाकू के छह घाव मिले थे, जिनमें से दो गहरे थे और एक रीढ़ की हड्डी के बहुत करीब था। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी उसकी देखभाल कर रहे हैं।

 


Exit mobile version