सैफ अली खान ने अपने करियर में अब तक कई फिल्में की हैं। हाल ही में वह ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आए। इस फिल्म में जयदीप अहलावत ने भी एक अहम किरदार निभाया। इस फिल्म की शूटिंग का पहले दिन का एक्सपीरियंस सैफ के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। उस दिन क्या महसूस कर रहे थे अभिनेता, जानिए।
नर्वस क्यों हुए सैफ अली खान
पिछले दिनों आईएमडीबी को दिए गए एक इंटरव्यू में सैफ कहते हैं, ‘मुझे ‘ज्वेल थीफ’ की शूटिंग का पहला दिन याद है। मैं पहली बार जयदीप से भी मिला। हमने शूटिंग शुरू की। ईमानदारी से कहूं तो कभी-कभी मुझे नहीं पता होता कि मैं क्या कर रहा हूं? उस दिन भी मैं थोड़ा नर्वस था, थोड़ा थका हुआ था, थोड़ा खोया हुआ भी था।’
ये खबर भी पढ़ें: Jewel Thief: 10 साल में की 16 फिल्में और सिर्फ दो रहीं हिट; कौन है ये एक्टर ? जिसके पास नहीं ऑफर्स की कमी
जब सीन करना हुआ मुश्किल
सैफ आगे कहते हैं, ‘फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में एक सीन था, जहां पर जयदीप अहलावत के कैरेक्टर के कुछ डॉग्स के साथ एक्ट करना था। डॉग्स काफी बड़े थे। ट्रेनर ने कहा कि मैं इनके साथ खेल सकता हूं। मैंने भी बिस्कुट खिला दिए, अचानक डॉग्स एग्रेसिव हो गए क्योंकि मैंने उन्हें थोड़ा खींच दिया। इसके बाद ट्रेनर ने ऐसा ना करने की सलाह दी।’ सैफ बताते हैं कि किसी तरह से यह सीन ओके हुआ।
ये खबर भी पढ़ें:Saif Ali Khan: ‘एक काम करो हमारे बेडरूम में आ जाओ’, पैप्स पर भड़के सैफ तो हुए ट्रोल; यूजर बोला- आया तो था एक
क्या है फिल्म की कहानी
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म ‘ज्वेल थीफ द हाइस्ट बिगिन’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें एक बड़ी चोरी का प्लॉट है। फिल्म में जयदीप अहलावत विलेन के रोल में हैं। सैफ अली खान भी एक चोरी को अंजाम देते हैं। इस फिल्म को ओटीटी पर दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया है।