Saif Ali Khan: सो रहे थे सुरक्षा गार्ड, दीवार फांदकर अंदर घुसा हमलावर; सीन रिक्रिएट कर पुलिस ने किया खुलासा

Saif Ali Khan: सो रहे थे सुरक्षा गार्ड, दीवार फांदकर अंदर घुसा हमलावर; सीन रिक्रिएट कर पुलिस ने किया खुलासा



सैफ अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


मंगलवार की रात मुंबई पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान के घर जाकर दोबारा क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। इससे पहले कल भी पुलिस ने सैफ पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद की मौजूदगी में क्राइम सीन रिक्रिएट किया था। संभवतः अभिनेता की मौजूदगी में दोबारा सीन को रिक्रिएट किया गया हो। देर रात पुलिस को सैफ के घर से बाहर निकलते हुए देखा गया। बता दें कि 21 जनवरी को अभिनेता सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। दूसरी ओर इस मामले के जांच अधिकारी को भी बदल दिया गया है।

Trending Videos

सो रहे थे सुरक्षा गार्ड, दीवार फांदकर अंदर घुसा हमलावर

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सैफ अली खान पर हमला करने का आरोपी अभिनेता की बिल्डिंग की दीवार फांदकर अंदर घुसा था। उसने देखा की सुरक्षा गार्ड सो रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “अभिनेता सैफ अली खान जिस बिल्डिंग में रहते हैं, वहां के दोनों सुरक्षा गार्ड सो रहे थे, जब हमलावर बाउंड्री वॉल फांदकर अंदर घुसा।” उन्होंने कहा, “जब उसने दोनों सुरक्षा गार्डों को गहरी नींद में सोता देखा तो आरोपी मेन गेट से बिल्डिंग में घुस गया, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। किसी तरह का शोर ना हो इसलिए आरोपी ने अपने जूते उतारकर रख लिए अपना फोन भी बंद कर दिया।” अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बिल्डिंग के गलियारे में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। वहीं, उनकी जांच में यह भी पता चला कि दो सुरक्षा गार्डों में से एक केबिन में और दूसरा गेट पर सो रहा था। सैफ के घर के अलावा आरोपी को अन्य जगहों पर ले जाकर भी क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया। 

सैफ हमले के बदले जांच अधिकारी 

मुंबई पुलिस के मुताबिक अभिनेता सैफ अली खान की चाकू घोंपने की घटना में प्रारंभिक जांच अधिकारी पीआई सुदर्शन गायकवाड़ की जगह अजय लिंग्नुरकर को नियुक्त किया गया है। यह बदलाव चल रही जांच के बीच किया गया है। 

सैफ को अस्पताल से मिली छुट्टी

सैफ अली खान को मंगलवार को लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चाकू से हुए हमले की घटना के करीब पांच दिन बाद अभिनेता को अस्पताल से छुट्टी मिली है। अभिनेता की हालत में सुधार हो रहा है। अस्पताल से बाहर आकर सैफ अली खान ने फैंस और मीडिया का अभिवादन किया। उन्हें मुस्कुराता देख फैंस ने राहत की सांस ली।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *